Latest Political News Delhi live Update: दिल्ली के दंगल में दो ‘महारथियों’ का संग्राम, किसकी होगी विजय?
It is being seen in North East seat of Delhi. Where the competition is between two Purvanchalis and how tough it will be
Latest Political News Delhi live Update: बस कुछ दिन का इंतजार और लोकसभा चुनावों (Loksabha Election 2024) का आगाज हो जाएगा। कई जगहों पर संकट अभी भी बरकरार है। उम्मीदवारों पर सस्पेंस है और तो और सियासी संकट भी लगातार बना हुआ है। राजनीती में एक कहावत है कि चुनावी मैदान में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता है। दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट पर देखने को मिल रहा है। जहां मुकाबला दो पूर्वांचलियों के बीच है और ये कितना कड़ा होगा.. इस पर सबकी निगाहें होंगी। क्योंकि दो बार के सांसद मनोज तिवारी का मुकाबला होने जा रहा है फायर ब्रांड कन्हैया कुमार के साथ। वो कन्हैया कुमार जो दिल्ली से ही चर्चा में आए.. दिल्ली से ही विवादों में घिरे और अब दिल्ली(Delhi) के चुनावी दंगल में भी उतर गए हैं.
कांग्रेस ने कल जब उम्मीदवारों की नई लिस्ट का ऐलान किया तो उसमें कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल था.. यानि पिछले कुछ समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे कन्हैया कुमार की एंट्री अब दिल्ली की सियासत में भी हो गई है। कन्हैया कुमार शुरू से ही तेज तर्रार और बेबाकी से बोलने वाले नेता की तरह देखे जाते है। कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं और वो युवा नेता के तौर पर जाने जाते हैं. साल 2019 में कन्हैया कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा थे, लेकिन बीजेपी के गिरिराज सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
कन्हैया 2015 में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष बने थे और उसके बाद बड़े विवाद का भी हिस्सा बने थे.. जब 2016 में देशद्रोह के आऱोप में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी..और उनका देशद्रोह का केस अब भी अदालत में है। वहीं बीजेपी इसी को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में भी दिख रही है। अगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट की बात की जाए तोकांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से मनोज तिवारी को उतारा। मनोज तिवारी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को शिकस्त दी. मनोज तिवारी को 1.5 लाख वोटों से जीत मिली थी. इसके बाद 2019 के चुनाव में भी मनोज तिवारी को जीत हासिल हुई थी जब उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को शिकस्त दी। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पूर्वांचल की आबादी काफी ज्यादा है. इसी इलाके में बुराड़ी, करावल नगर, सीमापुरी, गोकुलपुरी जैसी जगहें हैं..यही वजह है कि यहां से पिछले दो लोकसभा चुनावों में मनोज तिवारी को जीत हासिल हुई थी। वहीं ये इलाका सबसे ज्यादा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का इलाका भी माना जाता है। पूरे लोकसभा क्षेत्र मे आबादी की बात की जाए तो यहां 30% मुस्लिम आबादी है तो वहीं 16.76% आबादी SC समुदाय से आते हैं।ऐसे में इस चुनावों में ये आबादी यहां के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. यही वजह है कि कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी के खिलाफ इस सीट से उतारना कांग्रेस की तरफ से एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है