ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Saharanpur News: परचून की दुकान में बिकती है शराबआबकारी विभाग जान कर भी,बना अंजना

सहारनपुर (Saharanpur) वैसे तो आबकारी विभाग सुर्खियों में रहता आया है छोटे-मोटे शराब माफियाओं को पकड़ कर जेल भेजने का काम करता है जीने मात्र चार या दस पव्वे के आरोप में कार्रवाई करता है वही सहारनपुर में गली से लेकर चौराहों तक चौराहे से लेकर दुकानों पर धड़ल्ले से शराब हो या फिर चरस हो या अफीम या डोडे धड़ल्ले से बेचे जाते हैं इन पर कभी भी आबकारी विभाग से बड़ी कार्रवाई नहीं होती क्योंकि यह सब सेटिंग सेटिंग का खेल है जिससे आबकारी की रोजी रोटी चलती है इसी वजह से विभाग का कोई भी अधिकारी इन पर हाथ नहीं डालता यह बात आप कारी से किसी भी तरह नहीं छुपी है

आपको बता दूंगी कल थाना सरसावा क्षेत्र से एसपी देहात ने एक होटल पर छापा मारकर भारी मात्रा में डोडा पोस्ट पकड़ा है जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि आप कार्य की सरपरस्ती में ऐसे बड़े-बड़े माफिया नशाखोरी का कारोबार कर रहे हैं साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है

पुलिस तो समय समय पर अपना काम करती रहती है और नशाखोरी के खिलाफ अभियान भी चलाती रहती है लेकिन आबकारी के कुछ अधिकारी कुर्सी पर बैठकर सरकारी तनखा लेकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है और फ्री की रोटियां तोड़ रही है अभी 1 सप्ताह पहल पत्रकारो ने  पर्सनल नंबर पर आबकारी डियो साहब के फोन पर पूरी वीडियो डाली थी की एक महिला जो धड़ल्ले से परचून की दुकान पर शराब बेचती है और चाहे कोई भी त्यौहार हो इस महिला के पास फालतू पैसे देकर शराब खरीद सकते हैं ऐसा नहीं है इस महिला के ऊपर पहले कार्रवाई नहीं हुई लेकिन विभाग के अधिकारी जाते हैं और अपना उल्लू सीधा कर कर आ जाते हैं और छूट दे दी जाती है कि धड़ल्ले से शराब भेजो कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग सूचना देने के बाद नही करता

ये भी पढ़े… UP News: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी एक बार फिर पुलिसिया दमन के शिकार बने

पूरा मामला  थाना मिर्जापुर क्षेत्र के शाकुंभरी देवी रोड नागल के ग्राम पर रॉड  पर परचून की दुकान में धड़ल्ले रूपा नाम की महिला शराब भेजती है बिना किसी डर बिना किसी खौफ के आप साफ-साफ वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक युवक शराब लेने के लिए जाता है पहले तो वह ओपन में देती है फिर दोबारा लेने जाता है तो काली पन्नी के अंदर शराब देती है इतना सब कुछ होने के बावजूद भी आबकारी विभाग को आप क्या कहेंगे जांच का विषय योगी जी इस खबर का संज्ञान लेकर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को कुर्सी से हटा कर कहीं और शिफ्ट करें या फिर उन पर सख्त कार्रवाई करें

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button