ट्रेंडिंग

Love Jihad: मुस्लिम छात्र D.S. College में हिन्दू छात्रा संग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा, पुलिस को सौंपा

अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में मोहम्मद सुहेल हिंदू छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। जब उससे  पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम अंकित बताया। जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें कई आधार कार्ड मिले। इनमें अलग-अगल नाम और पते लिखे हुए थे, जबकि सभी आधार कार्डों में फोटो एक ही युवक का था। इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं।

अलीगढ़। जनपद के एक कॉलेज में लव जिहाद (Love Jihad) की घटना सामने आयी है। यहां मुस्लिम युवक खुद का हिन्दू नाम बताकर हिंदू छात्राओं को फंसाता था। पुलिस ने लव जिहाद करने वाले मुस्लिम छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज में मोहम्मद सुहेल हिंदू छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। जब उससे  पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम अंकित बताया। जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें कई आधार कार्ड मिले। इनमें अलग-अगल नाम और पते लिखे हुए थे, जबकि सभी आधार कार्डों में फोटो एक ही युवक का था। इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं।

छात्र से बरामद आपत्तिजनक चीजें

छात्रा संग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये युवक के बारे में कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और थाना गांधी पार्क पुलिस को सूचना दी।  कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि मोहम्मद सोहेल बुलंदशहर का रहने वाला है। छात्रा को करने वाला युवक इसी कॉलेज का छात्र है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मोहम्मद सोहेल को थाना गांधी पार्क पुलिस के सुपुर्द सौंप दिया है।

यह भी पढेंः Rape with MBBS Doctor: मेरठ के होटल में MBBS डॉक्टर से रेप, आईजी की दखल से दर्ज हुई FIR

कॉलेज के छात्र अमित गोस्वामी ने बताया कि पिछले एक महीने से डीएस कॉलेज में लव जिहाद (Love Jihad)की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इसमें बाहरी मुस्लिम छात्रों द्वारा हिंदू छात्राओं को टारगेट करके लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। पकड़े गये मुस्लिम युवक का कॉलेज में एडमिशन मोहम्मद सुहेल के नाम से था। लेकिन वह हाथ में कलावा और कड़ा पहनकर खुद को हिन्दू बताता था।

छात्रा संग पकड़े जाने पर उसने पहले अपना नाम अंकित बताया था। इस मामले की जांच के बाद उसके असली नाम मोहम्मद सुहेल का पता चला। सोहेल हिन्दू अपना नाम अंकित तो कभी राजेश बताता था। जिस छात्रा के साथ वह पकड़ा गया उसे भी उसने अपना नाम अंकित बताया था। चीफ प्रॉक्टर डॉ नीलेश ने बताया कि छात्र सोहेल को दस दिन का अल्टीमेटम देकर सस्पेंड किया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे थाना गांधी पार्क पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button