नई दिल्ली। आबकारी घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गयी रिपोर्ट में आरोपी नंबर वन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर दिल्ली बीजेपी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी से संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास को घेरकर प्रदर्शन करें। उन्होने दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के पुतले फूंककर अबिलंव बर्खास्त करने की मांग की।
बीजेपी का कहना है कि जब तक केजरीवाल आबकारी घोटोले के आरोपी आप सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त नहीं करते हैं, तब तक उनका यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन भी शामिल हुए। उन्होने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार करके आबकारी नीति में बड़े शराब कारोबारियों का फायदा पहुंचाया।
यह भी पढेंः दहेज लोभी ने पहले पत्नी का सिर मुंडवाकर किया गंजा, फिर दे दिया तीन तलाक
इधर आबकारी घोटाले का लेकर भाजपा दिल्ली की सरकार व आम आदमी पार्टी पर हमलावर है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर चुपचाप दो दिन के दौरे पर गुजरात चले गये हैं, ताकि इस आबकारी घोटाले को लेकर भाजपा द्वारा नित्य पूछे जा रहे नये-नये सवालों से बचा जा सका। केजरीवाल गुजरात में आम आदमी पार्टी का आधार बनाने के लिए गये हुए हैं, वहीं भाजपा ने दिल्ली में आप का माहौल बिगाड़ कर रख दिया है।