ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मन की बातः पीएम मोदी बोले- युवा व छात्र शक्ति ही हमारे विकसित भारत के संकल्प के आधार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर्व को सूर्य से जोड़कर सौर ऊर्जा के बारे में जिक्र किया। उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा से किसानों का लाभ मिलने लगा है। उन्होने देश के पहले सूर्यग्राम गुजरात के मौढेरा सूर्यग्राम का भी जिक्र किया। उन्होने इस गांव के विपिन पटेल व वर्षा बेन से सौर ऊर्जा से मिले लाभों के संबंध में बात भी की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ का 94वें संस्करण प्रस्तुत कियी। ‘मन की बात’  में पीएम मोदी ने कहा कि देश की युवा व छात्र शक्ति ही विकसित भारत के संकल्प के आधार हैं। उन्होने भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में हो रही तरक्की में युवा वैज्ञानिकों की भागीदारी की भी तारीफ की। साथ ही सौर ऊर्जा के बढते उपयोग को भी इंगित किया।

‘मन की बात’ की शुरु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठ पर्व का जिक्र करके की। उन्होने कहा कि छठ सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना का महापर्व है। आज यह पर्व संपूर्ण देश ही नहीं,  विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व से भारत की समृद्ध विरासत और आस्था दुनिया में हमारी पहचान बढा रही है।

यह भी पढेंः सूदखोरीः सूदखोरों से त्रस्त मिठाई व्यापारी ने खाया जहर, हालत गंभीर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर्व को सूर्य से जोड़कर सौर ऊर्जा के बारे में जिक्र किया। उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा से किसानों का लाभ मिलने लगा है। उन्होने देश के पहले सूर्यग्राम गुजरात के मौढेरा सूर्यग्राम का भी जिक्र किया। उन्होने इस गांव के विपिन पटेल व वर्षा बेन से सौर ऊर्जा से मिले लाभों के संबंध में बात भी की।

मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी तरक्की की है। आईआईटी कानपुर व मद्रास के छात्रों ने 5जी की लांचिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। दीपावली से एक दिन पहले अंतरिक्ष में एक साथ 36 सैटेलाइट्स स्थापित करना भारत की बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि हम अपने युवा वैज्ञानिकों के  बल पर हर क्षेत्र में नये आयाम बना रहे हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button