ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

खनन माफिया के गुर्गों ने नूंह में डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या, खनन रोकने मौके पर पहुंचे थे

मेवात: मेवात के नूंह इलाके में की किये जा रहे अवैध खनन को रोकने पहुंचे तावडू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेन्द्र सिंह विश्नोई को खनन माफिया से गुर्गो ने पर डंपर से कुचल दिया गया। डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गयी। बताय गया है कि वे खनन रोकने के लिए खनन करके ले जा रहे डंपर के सामने खडे हो गये थे। इस मामले में खनन माफिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी पुन्हाना शमशेर सिंह का कहना है कि घटना मंगलवार की दोपहर की है। तावडू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेन्द्र सिंह विश्नोई क्षेत्र में खनन किये जाने की सूचना पर अपने कनिष्क साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन जैसी ही वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, एक डंपर चालक ने तेजी से डंपर उनके ऊपर चढा दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। सुरेन्द्र सिंह करीब 59 साल के थे और वे इसी साल रिटायर्ड होने वाले थे।

ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक को चाकुओं से गोदा, पुलिस ने एफआईआर लिखने में किया खेल

घटना की जानकारी होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस महानिदेशक से बात कर घटनास्थल पर जाने को कहा। एडीडी लॉ एंड ऑर्डर संदीप सिरवार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उधर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कहना है कि खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जितनी भी फोर्स लगानी पड़े, हम उपलब्ध कराएंगे, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने वालों के साथ किसी तरह की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button