ट्रेंडिंगन्यूज़राजनीति

पीएम मोदी और बाइडेन वार्ता ,भारत में बनेगा लड़ाकू जेट इंजन !

Modi and Joe Biden News: अमेरिका दौरा पर गए पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। वाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत भी हुआ और भव्य रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। इससे पहले बाइडेन और पीएम मोदी ने एमक़्यू -9 बी रीपर ड्रोन खरीदने की भारत की योजना का स्वागत किया गया। इस ड्रोन का निर्माण अमेरिकी कंपनी जनरल ऑटोमिक्स ने किया है। यह दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन है जिसे असलेबल किया जायेगा। यह समझौता भारत की सुरक्षा और निगरानी क्षमताओं को मजबूत करेगा।

इससे हिन्द महासागर और चीन के साथ ही सीमा पर निगरानी क्षमताओं में इजाफा करेगा।
भारत अपने दो प्रमुख पाकिस्तान और चीन भारत के लिए जिस तरह की सोंच रखते हैं,भारत के लिए अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उनकी गतिविधियों की निगरानी जरुरी हो जाती है। एमक़्यू -9 बी ड्रोन के आने से भारत को क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल होगी। बता दें कि इस ड्रोन को प्रिडेटर भी कहा जाता है। यह में 36 बार तक उड़ान भर सकता है।

इसे अमेरिका से ख़रीदे जाने के बाद सेना के तीनो अंगों को दिया जायेगा।

खबर के मुताबिक इस ड्रोन को ट्राई सर्विस कमांड ऑपरेट करेगी जिसमे तीनो सेनाओं के अधिकारी और जवान शामिल होंगे।
भारत और संयुक्त बयान में कहा गया कि पीएम जो बाइडेन ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एमके 2 के लिए जीई -एफ 414 जेट इंजन के निर्माण के लिए जनरल इलेक्ट्रिक और एचएएल के बीच समझौते की भी सराहना की है।

यह समझौता अहम माना जा रहा है।
दोनों देशों के बयान में यह भी कहा गया है कि भारत सरकार के सहयोग से एक नई सेमि कंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा के निर्माण के लिए 825 मिलियन डॉलर तक निवेश करने की माइक्रोन टेक्नोलॉजी की घोषणा का स्वागत किया। बयान में यह भी कहा गया है कि 2 .75 अरब डॉलर का संयुक्त निवेश अगले पांच सालों में पांच हजार प्रत्यक्ष और करीब 15 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर भी पैदा करेगा।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button