उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Murder of Youth: मैथा तहसील परिसर की बाउंड्री वॉल के पास जमीन में गड़ा शव मिला, क्षेत्र में सनसनी

मैथा तहसील परिसर के पास युवक का शव गड़ा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंचे। इसके सात ही भारी संख्या में तमाम पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाला। देखने से शव के कई दिन पुराने होने का दावा किया जा रहा है।

कानपुर । यहां कानपुर देहात के मैथा तहसील परिसर की बाउंड्री वॉल के समीप जमीन में गड़ा शव मिला है। स्थानीय नागरिकों को जैसे ही अज्ञात युवक का शव ज़मीन में गड़े होने की सूचना मिली, क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी लोग शव की पहचान के लिए पहुंच गये। फिलहाल मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी है।


मैथा तहसील परिसर के पास युवक का शव गड़ा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंचे। इसके सात ही भारी संख्या में तमाम पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाला। देखने से शव के कई दिन पुराने होने का दावा किया जा रहा है।

थाना शिवली कोतवाली क्षेत्र में मैथा तहसील परिसर आता है। यहां पर तहसील परिसर के पास अज्ञात युवक का शव मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कातिलों को पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढेंः IMC Chief: दिल्ली कूच से पहले ही आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा घर में ही नजरबंद


शिवली पुलिस को अब तक शव मिलने के स्थान से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में लापता होने वालों का पता लगाकर उसकी शिनाख्त कराने की दिशा में काम कर रही है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button