लखीमपुर खीरीः निघासन कोतवाली क्षेत्र के मोहनापुर गांव में एक मासूम बच्चे का भूख लगी तो उसने खाने के लिए केले की फसल वाले खेत से एक केला तोड़ लिया। इससे पहले वह केला खा पाता खेत मालिक का लड़का वहां आ धमका। उसने गांव से अपने कुछ मित्रों को बुलाया और बच्चे को पकड़कर न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे घंटों तक पेड़ से बांधे रखा।
यह भी पढेंः 70 years बुजुर्ग ने किया बालक से किया कुकर्म, आरोपी भेजा गया जेल
इस मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बच्चे के दोनों हाथ पीछे बांधकर उसे पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस में हड़कंप हो गया। पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है।