ट्रेंडिंगन्यूज़

12 year Child को लगी थी भूख, केला तोड़ा तो पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

लखीमपुर खीरीः निघासन कोतवाली क्षेत्र के मोहनापुर गांव में एक मासूम बच्चे का भूख लगी तो उसने खाने के लिए केले की फसल वाले खेत से एक केला तोड़ लिया। इससे पहले वह केला खा पाता खेत मालिक का लड़का वहां आ धमका। उसने गांव से अपने कुछ मित्रों को बुलाया और बच्चे को पकड़कर न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे घंटों तक पेड़ से बांधे रखा।

यह भी पढेंः 70 years बुजुर्ग ने किया बालक से किया कुकर्म, आरोपी भेजा गया जेल
इस मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बच्चे के दोनों हाथ पीछे बांधकर उसे पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस में हड़कंप हो गया। पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button