ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Abdu Rozik: छोटे भाईजान बिग बॉस से हुए बाहर, फैंस का टूटा दिल, गुस्से में मेकर्स से कर दी ये मांग

ज़्यादातर दर्शक ये शो छोटे भाईजान उर्फ अब्दू (Abdu Rozik) के कारण देखते हैं लेकिन कलर्स के सोशल मीडिया पर एक प्रोमो को देख कर फैंस का दिल टूट गया है और फैंस बहुत ज़्यादा उदास हो गए हैं।

नई दिल्ली: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों का सबसे ज़्यादा पसंदीदा शो माना जाता है। ये शो कन्ट्रोवर्सी के साथ-साथ मनोरंजन से भी भरपूर होता है। बिग बॉस 16 भी टीवी पर आते ही सबका फेवरेट हो गया और तजाकिस्तान के छोटे अब्दू (Abdu Rozik) तो सबके चहीते हो गए। ज़्यादातर दर्शक ये शो छोटे भाईजान उर्फ अब्दू (Abdu Rozik) के कारण देखते हैं लेकिन कलर्स के सोशल मीडिया पर एक प्रोमो को देख कर फैंस का दिल टूट गया है और फैंस बहुत ज़्यादा उदास हो गए हैं।

बिग बॉस में अब्दू का सफर ख़त्म

कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस से जुड़ा एक नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में बिग बॉस अब्दू से कहते हैं कि ‘अब्दू आप घरवालों से अलविदा कहकर घर से बाहर आ जाएं।’ बिग बॉस की ये बात सुनते ही सारे घरवालें शॉक्ड हो जाते हैं और सबके चेहरे उतर जाते हैं। इस ख़बर के बाद अब्दू भी बहुत ज़्यादा उदास हो जाते हैं और उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं। उनको जाता देख सारे घरवाले भी रो दिए।

फैंस के भी निकले आंसू

अब्दू रोज़िक के घर से बेदखल होने के बाद से फैंस भी काफी उदास हो गए हैं। फैंस का बस एक ही सवाल है कि बिग बॉस ने आखिर अब्दू को ही घर से क्यों निकाला? बिग बॉस के आने वाले वीकेंड के वॉर में ये बात पता चल जाएगी कि अब्दू घर से सचमुच बेघर हो गए हैं या फिर ये शो का ही कोई पार्ट है। लेकिन तबतक के लिए फैंस बहुत उदास हैं और मेकर्स से अब्दू को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan: Akshay Kumar को रोता देख भाईजान भी हुए काफी इमोशनल, कहा- ‘भाई, भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे’

फैंस इस तरह से कर रहे रिएक्ट

Budaun Reporter

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button