उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

फर्जी एआरटीओः कृषि विभाग का सीनियर क्लर्क निकला एआरटीओ बनाकर चालान काटने वाला, गिरफ्तार

पूछताछ में फर्जी एआरटीओ कृषि विभाग का सीनियर क्लर्क राकेश धुरिया निकला। उसे कोतवाली में छुड़ाने वाले दलालों में होड़ लग गयी, लेकिन मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के कारण मामला मैनेज नहीं हो सका। नगर कोतवाली को फर्जी एआरटीओ के पास से एआरटीओ चित्रकूट का परिचय पत्र बरामद हुआ है।

प्रतापगढ़। कृषि विभाग में कार्यरत एक सीनियर क्लर्क को धोखाधड़ी करना भारी पड़ गया। वह एआरटीओ बनकर मेडिकल कॉलेज के कैंपस में गाड़ियों का चालान कर था। लेकिन शक होने पर लोगों ने उसकी शिकायत कर दी। इस पर मेडिकल कालेज की पुलिस चौकी ने इस फर्जी एआरटीओ को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में फर्जी एआरटीओ कृषि विभाग का सीनियर क्लर्क राकेश धुरिया निकला। उसे कोतवाली में छुड़ाने वाले दलालों में होड़ लग गयी, लेकिन मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के कारण मामला मैनेज नहीं हो सका। नगर कोतवाली को फर्जी एआरटीओ के पास से एआरटीओ चित्रकूट का परिचय पत्र बरामद हुआ है।

यह भी पढेंः सामूहिक बलात्कारः प्रेमी ने तीन दोस्तों संग मिलकर प्रेमिका से किया सामूहिक दुष्कर्म

कृषि विभाग का सीनियर क्लर्क राकेश धुरिया के पास से बरामद परिचय पत्र उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा जारी कार्ड में छेड़छाड़ करके बनाया गया है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी के पास से परिवहन विभाग का फर्जी परिचय पत्र बरामद होने को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। आरोपी राकेश धुरिया के खिलाफ समुचित कार्रवाई के लिए जनपद के आला अफसर परस्पर विचार कर रहे हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button