ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

कश्मीरी पंडितों की हत्याओं से पैदा हुए हालात को लेकर NSA अजीत डोभाल ने की अमित शाह से मुलाकात

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बढ रही टारगेटेड किलिंग को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय नार्थ ब्लॉक जाकर मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह भी इस बैठक में शामिल थे।

एनएसए अजीत डोभाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच दो घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई, लेकिन बातचीत का कोई बिन्दू सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुल दिनों को दौरान हिन्दूओं और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं से पैदा हुए नये हालात को सुधारने के लिए कोई बड़ा फैसला लेने पर सलाह मशवरा किया गया है। केन्द्र सरकार ने भी एक विशेष बैठक बुलाई है, इसमें भी कड़े निर्णय लेने की उम्मीद जतायी जा रही है।

ये भी पढे़ं- अस्पताल में आज़म खान को मनाने में कामयाब रहे अखिलेश, उपचुनाव में आज़म की पत्नी ही होगी सपा प्रत्याशी!

उधर विपक्ष दलों ने केन्द्र सरकार को घेरना शुरु कर दिया। जम्मू-कश्मीर की जनता भी इन हत्याओं के खिलाप आवाज उठकर धरना-प्रदर्शन करने में लग गयी। अब वे भी आतंकवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई चाहते हैं। कश्मीरी पंडितों ने वहां से फिर से पलायन शुरु कर दिया है। इसे आतंकवादियों की बौखलाहट में उठाया गया कदम बताया जा रहा है। सरकार जल्द ही जम्मू-कश्मीर के मसले पर कड़े कदम उठा सकते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button