बिजनौर। जनपद के रहने वाले एक युवक को दूसरे प्रांत की युवती से शादी करनी महंगा पड़ गया। दुल्हन के साथ सुहाग रात मनाने के सपना लेकर कमरे में पहुंचे युवक को दुल्हन ने चालाकी से नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर पूरे परिवार को लोगों को बहाने से नशीली वस्तु खिलाकर बेहोश कर दिया और लाखों रुपये की कीमत के जेवर व नकदी ले उड़ी। गनीमत यह रही कि समय पर सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और उनसे कुछ ही घंटों में दुल्हन व उसके दो साथियों को पकड़ लिया। उसके पास से नकदी व जेवर बरामद कर लिये गये हैं।
एसपी सिटी बिजनौर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि बिजनौर की रहने वाली ज्योति उर्फ पूजा से राजस्थान के रहने वाले मनोज कुमार से शादी हुई थी। राजस्थान से बिजनौर बारात आई थी । शादी की रस्म अदायगी के बाद दुल्हन राजस्थान अपनी ससुराल पहुंची। नई नवेली दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा ने सुहागरात के दिन बड़ी होशियारी से पहले तो अपने दूल्हे मनोज को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। फिर इसके बाद पूरे परिवार को खाने में नशीली गोलियां खिला दीं, जिससे सभी बेहोश हो गये।
यह भी पढेंःमनीष सिसोदिया बोले- मोदी मुझे दो-चार दिन में जेल भिजवा देंगे! शिक्षा नहीं शराब ले डूबी
मनोज व उसके घर के सभी लोगों के बेहोश होने पर दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा ने रात में घर में रखे कीमती जेवरात व 36 हजार नकदी लूट कर मौके से फरार हो गई। जब सुबह को दूल्हे व उसके परिवार की आंख खुली तो उन्हें दूल्हन गायब मिले और उन्होने घर से जेवर व नकदी गायब मिली, तब उन्हें दुल्हन के लुटेरी होने का पता चला।
इसके बाद पीड़ित दूल्हा मनोज कुमार राजस्थान से बिजनौर आया और यहां आकर उसने थाना नजीबाबाद में लुटेरी दुल्हन सहित बिचौलियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। नजीबाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरु दी और नजीबाबाद रोडवेज बस अड्डे से लुटेरी दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा व उसके सहयोगी राजेंद्र और पूनम को गिरफ्तार कर लिया ।
ज्योति उर्फ पूजा के पास से सुहागरात की रात में लूटी गयी 36 हजार रुपये की नकदी व लाखों की कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाप संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।