ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

भीषण हिंसा से दहला कानपुर, दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, जानिए क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली: कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार को जुमे के बाद बवाल हो गया. ये विवाद बजार बंद कराने को लेकर शुरु हुआ. जिसके बाद दो पक्षों में पथराव भी हो गया. बवाल के रोकथाम के लिए आई पुलिस पर लोगों ने पत्थर फेंके. ये मिला-जुला इलाका है इसलिए यहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

बता दें कि मामले की शुरुआत मुस्लिम नेता हयात जफर हाश्मी के बाजार बंद आह्वान से हुई थी. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था. शुक्रवार को बाजार भी बंद कराए गए. परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्‌ठा हुए थे. दोपहर करीब 3 बजे दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद पथराव शुरू हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सैकड़ों लोगों द्वारा पथराव किया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. कई राउंड हवाई फायरिंग की, लोगों को गलियों में खदेड़ दिया गया है. फिर भी लोग रुक-रुककर पथराव करते रहे. और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है. शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर भेजा गया है.

ये भी पढें-Target Killing: अपनों को खोकर, निराशा और बेबसी की ठोकर, कश्मीरी हिंदुओं का पलायन, तस्वीरें देख दहल उठेगा दिल

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है. पत्थरबाजों पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, साजिश करने वालों की पहचान की जा रही है. रिजर्व फोर्स मंगवा लिया गया है. पुलिस पूरी मजबूती से बवाल के पीछे के चेहरों को पहचान कर रही है। सीसीटीवी की मदद से पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. इस बवाल के बाद कई इलाकों में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने कई बाजारों में फोर्स बढ़ा दी है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button