ट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Parineeti Raghav Wedding: सजने लगा मंडप, शुरू हुईं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में, नाव से लेने जाएंगे दुल्हनियां

Parineeti Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में धूमधाम से शुरू हो चुकी हैं। 17 सितंबर यानि बीते रविवार को पहले दोनों ने अरदास की और फिर शबद कीर्तन हुआ। अब 20 तारीख को एक शानदार सूफी नाइट (sufi night) पार्टी होगी, जिसके बाद सभी लोग 23 सितंबर को उदयपुर जाएंगे।

Parineeti Raghav Wedding

Read: आ गई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की डेट, इस दिन राजस्थान में होगी ग्रैंड शादी

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो 24 सितंबर को कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा, जिसके लिए कपल 23 सितंबर को उदयपुर पहुंचेंगे। इसी बीच परिणीति 17 सितंबर को दिल्ली पहुंचीं, जहां मंगेतर राघव चड्ढा उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में 17 सितंबर (Parineeti Raghav Wedding) से शुरू हो चुकी हैं। शुरुआत अरदास से हुई, जिसके बाद शबद कीर्तन हुआ।

20 सितंबर को होगी ग्रैंड सूफी नाइट

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस रस्म में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। रिर्पोट के मुताबिक, इस रस्म के बाद 20 सितंबर को ग्रैंड सूफी नाइट (grand Sufi Night ) रखी गई है, जिसमें बहन प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने पति निक जोनस और बेटी के साथ शादी की रस्मों में शामिल हो सकती हैं।

23 सितंबर को वेलकम लंच, चूड़ा सेरिमनी

बता दें 23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Raghav Wedding) के साथ-साथ उनके परिवार वाले, रिश्तेदार और दोस्त उदयपुर के लिए रवाना होंगे। वहां पहले परिणीति की चूड़ा सेरिमनी होगी, और उसके बाद बाकी रस्मों की शुरुआत की जाएगी। 23 सितंबर को ही मेहमानों के लिए एक वेलकम लंच भी रखा गया है, जो दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा ।

Parineeti Raghav Wedding

Read: Bollywood Latest News in Hindi | Entertainment News in Hindi | News Watch India

नाव से लेने जाएंगे दुल्हनिया

उदयपुर के लीला पैलेस में परिणीति और राघव की शादी के बंधन में बंधेगे । जहां केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा की सेहरा बंदी ताज होटल के लेक पिचोला में होगी। इसके बाद ही वह बारातियों के साथ दुल्हनिया परिणीति को लाने नाव से लाने होटल लीला पैलेस जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस नाव को मेवाड़ी कल्चर के हिसाब (Parineeti Raghav Wedding) से सजाया जाएगा। परिणीति और राघव के परिवार वाले और रिश्तेदारों को 2 अलग-अलग होटल में ठहराया जाएगा।

परिणीति चोपड़ा शादी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगी

हाल ही में परिणीति और राघव चड्ढा की शादी (Parineeti Raghav Wedding) सोशल मीडिया (social media) पर चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमें सारी डिटेल दी गई थी। इसमें बताया गया था कि 24 सितंबर को एक बजे से रस्में शुरू होंगी। राघव की सेहराबंदी से लेकर दोपहर 2 बजे बारात के प्रस्थान के बारे में भी जानकारी दी गई थी। वहीं जयमाला 3.30 बजे, फेरे शाम को 4 बजे और उसी दिन रात को 8.30 बजे रिसेप्शन होने की जानकारी भी वेडिंग कार्ड से मिली। बताया जा रहा है कि शादी में परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (manish malhotra) के डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगी।

परिणीति का वर्क फ्रंट

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) के वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (ranigunj) में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। इससे पहले वह अक्षय के साथ रुस्तम (rustum) जैसी फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म 6 अक्तूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। फैंस को खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button