Punjab News: 5 बार रह चुके पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को चंडीगढ़ के पास मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi),कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई केंद्रीय मंत्रियों, अलग अलग राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narandra Modi Govt) ने भी बादल के निधन पर पूरे देश में 2 दिन यानी 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की
2 दिनों का रहेगा राजकीय शोक
गृह मंत्रालय ने मंगलवार की रात को सभी राज्यों को एक पत्र भेजा है, इस पत्र में लिखा गया है प्रकाश सिेह बादल का 25 अप्रैल 2023 को निधन हो गया और केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि दिवंगत नेता प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के सम्मान में पूरे देश में 26 और 27 अप्रैल को 2 दिनों का राजकीय शोक रहेगा.
सभी भवनों पर आधा झुका राष्ट्रीय ध्वज
गृह मंत्रालय के अनुसार ‘,26 और 27 अप्रैल को राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. साथ ही इन 2 दिनों में कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं होगा.’ 95 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को देहांत हो गया है सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें 10 दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बादल के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ के sector 28 में मौजूद पार्टी दफ्तर में रखा जाएगा
बुधवार यानी आज सुबह 10:00 से 12:00 तक प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ के Sector 28 में मौजूद पार्टी दफ्तर में रखा जाएगा जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद चंडीगढ़ (Chandigarh) से अंतिम यात्रा शुरू होगी और राजपुरा, उसके बाद पटियाला, संगरूर और फिर बरनाला, रामपुरा, फूल, बठिंडा होते हुए. बादल गांव तक पहुंचेगी. बता दे कि, 27 अप्रैल की दोपहर 1 बजे गांव बादल में पूर्व CM Parkash Singh Badal अंतिम संस्कार किया जाएगा.