न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

पीएम मोदी करेंगे 27 जून को मध्यप्रदेश का दौरा , आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन !

सियासी खेल जारी हैं।इस खेल में कोई पीछे नहीं ।खेल ही तो सियासत है ।खेल खत्म तो सियासत भी खत्म ।ऐसे में खेलते रहे यही सच है । जो जितना खेलेगा उतना ही पाएगा ।मध्यप्रदेश में बीजेपी की इज्जत दाव पर है ।यह बीजेपी भी मान रही है ।संघ के लोग भी मन रहे हैं ।लेकिन प्रयास तो करना है ।बीजेपी कभी हार तो मानती नही वह हारी बाजी भी जीत जाती है ।इस बार भी ऐसा हो सकता है ।पीएम मोदी अब 27 तारीख को एमपी में पहुंच रहे है ।कई योजनाओं को लेकर जा रहे है ।कई सैगत सूबे को मिलेगा ।

चुनाव के समय सौगात ज्यादा बढ़ते हैं ।
लिकन असली खबर ये नही है कि पीएम मोदी एमपी को सौगात देंगे ।भाषण करेंगे और सभा करेंगे ।वी भोपाल से सीधे शहडोल जायेंगे ।शहडोल आदिवासी बहुल इलाका है ।बीजेपी यहां काम भी करती रही है आदिवासियों के बीच संघ भी लंबे समय से काम करता है ।संघ को वनवासी कल्याण योजना यहां खूब चलती है ।आदिवासी बीजेपी और संघ के प्रति आदर
भाव भी रखते है । लेकिन इधर शहडोल में कांग्रेस की जमीन भी तैयार हुई है ।कमलनाथ बराबर इन इलाकों का दौरा करते रहे है ।बहुत से वनवासी कमलनाथ के साथ जुड़े भी हैं ।बीजेपी को डर है कि अगर आदिवासी नाराज हो गए तो खेल खराब हो सकता है ।


पीएम मोदी का भोपाल और शहडोल दौरा सियासी से भरा है।
इस दौरे को बीजेपी मास्टर स्ट्रोक भी कह रही है ।बीजेपी को लग रहा है कि पीएम मोदी ने इस यात्रा को साध लिया तो खेल बदल जाएगा । और ऐसा हो भी सकता है ।लेकिन जबसे बीजेपी के बड़े नेता नंद कुमार साय को ग्रेस गए है बीजेपी को परेशानी बढ़ी है ।साय आदिवासियों के बड़े नेता रहे है ।
खबर है कि भोपाल के बाद पीएम मोदी सीधे शहडोल जायेंगे । वहां वे सिकल सेल एनीमिया मिशन लॉन्च करेंगे ।जानकारी के मुताबिक एक आदिवासी परिवार में पीएम मोदी भोजन भी करेंगे । पीएम मोदी के साथ इस यात्रा में पार्टी अध्यक्ष नड्डा भी रहेंगे।

कहा तो यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी कोई रोड शो भी कर सकते हैं ।
खैर कहानी यह है कि पीएम मोदी शहडोल में सिकल सेल एनीमिया मिशन की शुभारंभ करेंगे ।बता दें कि यहां 17 आदिवासी जिला में इस बीमारी का बड़ा प्रकोप है । ऐसे में इस मिशन का बड़ा ही महत्व है ।अगर इस मिशन के जरिए बीजेपी आदिवासी समाज को अपने खेमे में लाती है तो चुनाव में इसका बड़ा प्रभाव पड़ सकता है ।बीजेपी इस मिशन को सफल बनाने को तैयार है ।

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button