क्राइमदिल्लीन्यूज़राज्य-शहर

Delhi Crime News Hindi: थाना फेस 3 की पुलिस ने कीमती उपकरण को चोरी करने वाले 7 अभियुक्त को किया गिरिफ्तार

Police of Police Station Phase 3 arrested 7 accused of stealing valuable equipment.

Delhi Crime News Hindi: थाना फेस 3 की पुलिस द्वारा मोबाइल टावर के कीमती पार्ट्स चुराने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए कीमती 40 आर आर यू वी और अन्य उपकरण और चोरी के लिए इस्तमाल हुई दो गाड़ी सेंट्रो डी एल 8सी टी 151, सफारी गाड़ी डी एल 1सी वी 8746, splendor मोटरसाइकिल यूपी 14 एफ वी 0021 और स्मार्ट फोन बरामद किए है।

थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 11 अप्रैल को वाहन चेकिंग करने के दौरान बाइक सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने रुकने की बजाए गाड़ी दूसरी तरफ मोड़ दी और वहा से भागने का प्रयास किया। आपको बता दे की, थाना फेस 3 पुलिस के द्वारा सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि मोबाइल टावर से कीमती पार्ट चुराने का काम करते थे और उन्हें कबाड़ी के हाथ बेचकर पैसा कमाते थे।

पुलिस ने जिन 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उनके पास से एक सेंट्रो गाड़ी डेल 8 सी टी 1541, एक सफारी गाड़ी डी एल 1सी वी 8746, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 6 स्मार्टफोन भी प्राप्त किए हैं। कुल प्राप्त सामान की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button