Politics: सप्ताह भर के यूरोप दौरे पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इन दिनों बेल्जियम में हैं। वे लगातार वहां प्रेस से मिल रहे हैं और दुनिया भर के नामी अखबारों के सामने अपनी बात भी रख रहे हैं। राहुल गाँधी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर जो स्टैंड लिया है वह सही है और इसकी सराहना की जानी चाहिए। राहुल के इस बयान के बाद उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच भी घमासान मचा हुआ है। हालांकि राहुल ने विदेश नीति को देखते हुए इस तरह के बयान दिए हैं लेकिन बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि अंत में राहुल को सच तो दिख ही गया।
Read: क्या प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म विवाद पर खुद ही मोर्चा संभाल लिया है?
दरअसल राहुल गाँधी ने बेल्जियम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार रूस और यूक्रेन युद्ध पर जो स्टैंड लिया हुआ है वह सही है। आमतौर पर मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला करने वाले राहुल सरकार की विदेश नीति की सराहना की है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन वार पर समूचा विपक्ष सरकार द्वारा उठाये गए कदम के साथ है। सरकार इस दिशा में जो भी कर रही है वह सही है और भारत को यही करना भी चाहिए।
राहुल गाँधी हमेशा मोदी सरकार पर हमला करते रहे हैं। वह सरकार की कमियां निकलते रहे हैं और बीजेपी के साथ ही संघ पर भी हमलावर रहे हैं। राहुल कहते रहे हैं कि बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है और साम्प्रदायिक उन्माद फैलाती है। ऐसे में राहुल का मोदी सरकार के समर्थन में बोलबा बड़ी बात मानी जा रही है।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भी रूस – भारत के स्टैंड की सराहना की है। डॉक्टर सिंह ने कहा है कि रूस हमार पुराना साथी ही नहीं सच्चा मित्र भी है और ऐसे में भारत का स्टैंड साफ़ है। हमारे लिए यूक्रेन भी उतना ही महत्व रखता है जितना रूस। लेकिन हम रूस को ज्यादा तरजीह दे सकते हैं। जानकार मान रहे हैं कि डॉक्टर मनमोहन सिंह के बयान के बाद ही राहुल गाँधी ने भी मोदी सरकार की सराहना की है। वैसे भी मौजूदा सरकार ने जिस तरह से रूस और यूक्रेन की लड़ाई में खुद को अलग रखे हुए है यह बड़ी बात है। भारत हमेशा से ही शांति चाहता रहा है। वह अपने मित्रों के लिए हमेशा खड़ा भी रहता है लेकिन दुश्मनो को भी मौका देता है। वैसे यूक्रेन भी भारत का सच्चा हितैषी ही है।
बेल्जियम में सांसद राहुल गांधी ने कहा- ” मुझे लगता है कि विपक्ष कुल मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर भारत की वर्तमान स्टैंड से सहमत होगा। रूस के साथ हमारे सम्बन्ध हैं। अभी सरकार जो कर रही है वह ठीक है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने मोदी सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि देश को बदलने की कोशिश की जा रही है। देश के लोकतान्त्रिक संस्थाओं पर हमले किये जा रहे हैं। रूप से हिंसा और भेदभाव बढे हैं। दलित और दूसरी जातियों पर हमले बढे हैं।