Sliderन्यूज़बिहारराजनीतिराज्य-शहर

बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर दिया बयान ,कहा उनकी हमें अब कोई जरूरत नहीं

Bharat jodo Nyay yatra Bihar News: भरता जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गाँधी अभी बिहार के पूर्णिया में हैं। वहां उनकी बड़ी सभा हुई है। जानकारी के मुताबिक सभा में भारी भीड़ उमड़ी। कई जिलों के लोगों ने पूर्णिया की रैली में भाग लेकर राहुल को बल प्रदान किया है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इस यात्रा का कितना लाभ होता है इसे देखने की जरूरत है। हालांकि पहली बार नीतीश कुमार पर राहुल ने हमला किया है। उन्होंने कहा है कि अब उनकी हमें कोई जरूरत नहीं रह गई है।
रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अब हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है। उनपर थोड़ा सा दबाव डाला जाता है तो वे यूटर्न ले लेते हैं। आखिर यह सब क्यों हुआ यह भी उन्हें बताना चाहिए।


बता दें कि 13 जनवरी को इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गाँधी की एक टिप्पणी से वे नाराज हो गए थे। और फिर उन्होंने बीजेपी का साथ पकड़ लिया। कहा तो यह भी जाता है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में संयोजक बनाना चाहते थे और राहुल गाँधी ने कहा था कि इस विषय पर वे ममता से बात करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार नाराज होकर दस मिनट पहले ही बैठक से निकल गए थे। हालांकि कुछ समय के बाद नीतीश को संयोजक बनाने की बात सामने आयी लेकिन नीतीश कुमार ने उसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपना खेमा ही बदल लिया।
बता दें कि नीतीश कुमार पिछले एक दशक में पांच बार खेमा बदलते रहे हैं। राहुल गाँधी ने नीतीश के शपथ समारोह के तुरंत बाद नीतीश कुमार के शॉल लेने के लिए राजभवन लौटने के बारे में एक चुटकुला भी सुनाया। राज्यपाल बहुत आश्चर्य हुए और उनसे पूछा क्यों नीतीश जी इतनी जल्दी आप वापस आ गए ?राहुल ने कहा नीतीश जी ऐसे ही हैं। थोड़े से दबाव में ही वे पाला बदल लेते हैं। किसी और तरफ झुक जाते हैं। राहुल ने कहा इंडिया गठबंधन बिहार सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा। अब हमें नीतीश कुमार की कोई जरुरत नहीं है।


बता दें कि नीतीश कुमार के इनदिउआ गठबंधन से हटने के बाद इसका असर बिहार की राजनीति पर पडेगा। लेकिन बड़ी बात तो यह है कि अब कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ बिहार में लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब 15 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार खड़ी कर सकती है। हालांकि यह भी साफ़ है कि बिहार में कांग्रेस का संगठन अभी भयउ काफी कमजोर है लेकिन जानकार मान रहे हैं कि अगर जातीय गणित को साथ लेकर कांग्रेस और राजद एक साथ आगे बढ़ती है तो कांग्रेस की सीटें इस बार बिहार में बढ़ सकती है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button