रेप पीड़िता की मौतः दाह संस्कार न करने पर अड़े परिजन, घंटों हुआ हंगामा
युवती का शव लेकर परिजन उसके चिलवरिया स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होने आरोपी तांत्रिक को फांसी लगाने की मांग करते हुए शव का दाह संस्कार न करने की घोषणा की। परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना पर एसडीएम सुभाष सिंह धामी और सीओ सिटी जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंचे। उनके काफी समझाने के बाद परिजनों ने युवती के शव का दाह संस्कार किया।
बहराइच। तांत्रिक द्वारा रेप पीड़िता युवती ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पीड़िता के परिजनों ने घंटों शव का दाह संस्कार न करने को लेकर हंगामा किया। वे आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की मांग कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाने पर बमुश्किल परिजन युवती के शव का दाह संस्कार करने को तैयार हुए।
बहराइच के चिलवरिया बाजार निवासी युवती के साथ एक तांत्रिक ने 4 नवंबर रेप किया था। तांत्रिक ने इलाज के बहाने क्रूरता से दुष्कर्म किया था। जिससे युवती के आंतरिक अंगों के क्षति ग्रस्त हो गये थे और उसे लखनऊ के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां रेप पीड़िता युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
यह भी पढेंः बलात्कारः दलित किशोरियों से रेप के आरोपी दो सिपाही गिरफ्तार, फरार दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट
युवती का शव लेकर परिजन उसके चिलवरिया स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होने आरोपी तांत्रिक को फांसी लगाने की मांग करते हुए शव का दाह संस्कार न करने की घोषणा की। परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना पर एसडीएम सुभाष सिंह धामी और सीओ सिटी जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंचे। उनके काफी समझाने के बाद परिजनों ने युवती के शव का दाह संस्कार किया।
एसडीएम सुभाष सिंह धामी ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी। सीओ सिटी जंग बहादुर यादव ने कहा कि पीड़िता का बयान पुलिस द्वारा लिया जा चुका था। इस मामले में अभियुक्त की गिरफ्तार उसे सख़्त से सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।