खेलन्यूज़

सवालो के घेरे मे रोहित , विराट, पुजारा ! दो साल मे तीनो के महज चार शतक

Cricket News : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे लगातार दुसरी हार ने शिवसुंदर दास की अगवाई वाली चयन समिति की माथा पच्ची बढा दी है टेस्ट चैंपियनशिप का अगला मैच दो साल बाद 2025 में खेला जाना है 2023. और 2025 के मैच को ध्यान मे रखते हुए चयन समिति को अभी से कडे फैसले लेने होंगे

खासतौर पर बीग 3 कप्तान रोहित शर्मा उम्र 36 साल, विराट कोहली 34 साल, और चेतेश्वर पुजारा 35 साल की उम्र , फॉर्म, पिछला प्रदर्शन, उपयोगिता को ध्यान मे रखते हुए मंथन करने का वक्त आ गया है टेस्ट चैंपियनशिप की हार का बडा असर चेतेश्वर पुजारा, उम्रदराज उमेश यादव (35) पर पडने जा रहा है.

विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज पुजारा 2021- 2023 की टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में 17 टेस्ट में 32 की औसत से सिर्फ 928 रन बना पाए, जिसमें केवल एक शतक शामिल है.

इंग्लैड में खेलने के बावजूद नही चला पुजारा
ओवल मे खेलने वाली भारतीय टीम में पुजारा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हे फाइनल में तैयारी का पूरा मौका मिला. वह ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले और जमकर रन भी बनाए , लेकिन फाइनल में वह नही चले चयनकर्ता नंबर तीन के महत्वपूर्ण स्थान पर पुराजा पर लगातार भरोसा करते आए है, लेकिन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में उनकी 77 रन की पारी और चट्टोग्राम मे बाग्लादेश के खिलाफ बनाए गए 90 और 102 रन के अलावा उनके बल्ले ने निराश ही किया.

रोहित की फिटनेस और उम्र आ रही आडें
बडा सवाल यह है कि टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो साल के चक्र में रोहित शर्मा फिट बैठेंगे या नही . 2025 मे वह 38 साल मे होगे. उनकी फिटनेस देखते हुए, अगले दो साल चुनौतीपूर्ण होगे. अगले वर्ष भारत को अपनी धरती पर इंग्लैड मे खेलना है. फिर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड का दौरा करना है. रोहित ने 2021-23 के टेस्ट चक्र मे 11 टेस्ट में 42.11 की औसत से 758 रन बनाए है. विदेश मे उनका औसत 36.88 के मुकाबले 52.57 रहा है वही क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) ने 2021-23 मे 17 टेस्ट में 32.13 की औसत से 932 रन बनाए. उन्होने ऑस्ट्रेलिया (australia) के खिलाफ अहमदाबाद मे पाटा विकेट पर 186 रन की पारी खेली

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button