उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Ola Cab: ओला कैब पर आरटीओ विभाग ने भेजा डेढ़ करोड का नोटिस

Ola Cab: ओला कैब यानी ओला फ्लीट टेक्नोलाजी प्रा0 लि0 को एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने 1,5119233 करोड का बकाया टैकस (Tax) का नोटिस भेजा है और इसे 30 अप्रैल, 2023 तक जमा कराने का आदेश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि अगर नोटिस मिलने के बाद टैक्स जमा नही करया गया तो गाडियों पर कार्रूवाही करते हुए उन्हें सीज किया जाएगा।

Read Also: Life Style News: क्या आप भी नाक में उंगली डालते हैं ? आज  ही छोड़ दें वरना…

आपको बता दे कि कुछ दिनो पूर्व ओला कैब ने बुकिंग की गई गाडी के स्थान पर दूसरा वाहन भेज दिया था जिसको लेकर पीसीआई सदस्य श्याम सिंह पंवार ने कानपुर (Kanpur) के गुजैनी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। ओला कैब में आन लाइन बुकिंग करने के बाद जिसका नम्बर मोबाइल फोन पर दिया  जा रहा है दरसल उसमें भी बडा घपला किया जा रहा है , क्यों कि जिन गाडियों का टैक्स बकाया है और फिटनेस नही है उसे सडको पर दौडाया जा रहा है। मामले की जानकारी होते ही एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने अभिलेख निकलवा कर जब जांचे में उसमें 231 वाहनो का टैक्स और फिटनेस पूर्ण नही थी जिसके लेकर नोटिस (Notice) जारी कर दिया गया है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button