खेलट्रेंडिंग

SAFF Championship: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला, कौन बनेगा चैंपियन

SAFF Championship: भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट, हॉकी या फुटबाल कोई भी मैच क्यों न हो, खेल जगत में फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार रहता है। अब फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप में इनकी टक्कर देख सकते हैं क्योंकि आज से SAFF Cup 2023 की शुरुआत होने जा रही है क्या रहेगा मैच का पूरा Schedule और कहां देख सकते हैं आप ये मैच जानें इस आर्टिकल में

SAFF Championship 2023

फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप में भारत 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीते हैं और भारत इस टूर्नामेंट में पिछला चैंपियन भी है। पाकिस्तानी टीम भारत के लिए बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन भारत का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आगाज करके दूसरी टीमों को कड़ा संदेश देना है।

ये भी देखें: Missing Titanic Submarine: एक बार फिर कई लोगों को लें डूबा टाइटैनिक!

भारतीय फुटबॉल टीम इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मिली जीत मिलने के बाद अब बड़े ही उत्साह के साथ सैफ चैंपियनशिप 2023 (SAFF Championship) में बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देनी उतरेगी। 8 बार चैंपियन रह चुकी भारत का सामना बुधवार, 21 जून 2023 को सबसे पहले पाकिस्तान से होगा। ये मैच बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके निर्धारित समय पर होने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिल गया है।

india vs pakistan football match

भारत जिसने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीते हैं और भारत इस टूर्नामेंट में पिछला चैंपियन भी है। 8 बार चैंपियन रह चुके भारत के लिए पाकिस्तानी टीम कोई बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन भारत का लक्ष्य आज के मैच को जीत दूसरी टीमों को ये संदेश देना है उनका मुकाबला किसी ऐसी वैसी नहीं बल्कि भारत की फुटबाल टीम से है।

ये भी देखें: Anil ambani News:अनिल अंबानी पर टूटा मुसीबत का पहाड, बंद होगी उनकी रिलांयस कंपनी !

2008 और 2018 में मालदीव ने जबकि बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था। सैफ टूर्नामेंट (SAFF Championship) जीतने पर भारत को कुछ उपयोगी फीफा रैकिंग अंक भी मिल जाएंगे।

saff cup 2023

आज किस-किस का है मुकाबला

कुवैत बनाम नेपाल : दोपहर 3.30 बजे से
भारत बनाम पाकिस्तान : शाम 7.30 बजे से

इस मैच को कहां देख सकते हैं?
भारत-पाकिस्तान के बीच इस फुटबॉल मैच का को फैनकोड एप और वेबसाइट (FanCode) पर होगा देखा जा सकता है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button