उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य-शहर

जेल में बंद आतिफ की संजीव ने नोची थी दाढी, इसलिए दी थी हत्या की सुपारी

कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को गोलियो से भूनने वाले शूटर विजय यादव उर्फ आनंद के कुबूलनामे का एक वीडियो 12 जून सोमवार से जमकर वायरल हो रही है. वीडियो मे वह दावा करता दिखाई दे रहा है कि काठमांडू मे उसकी मुलाकात असलम नाम के एक शख्स के साथ हुई थी. और उस शख्स ने गैंगस्टर संजीव को मारने की 20 लाख की सुपारी दी थी.

अपमान का बदला लेना के लिए की हत्या

उस शख्स ने बताया थी कि उसका भाई आतिफ लखनऊ जेल मे बंद है. संजीव ने उसकी दाढी नोची है. इसलिए वह उस अपमान का बदला लेना चाहता है. आपको बता दे ये कहानी उस वारदात के दो दिन बाद सामने आई थी, लेकिन तब ठोस सुबूत नही थे. लेकिन अब विजय की इस बयान बाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस (police)बयान की तल्दीक करने मे जुटी है.

संजीव की पोशी के दौरान हुई थी हत्या

आपको बता दें 7 जून 2023 को संजीव को पोशी पर एससी- एसटी कोर्ट रूम मे लाया गया था तभी कोर्ट रूम मे उसको गोलियो से भून दिया गया था. जिस दौरान संजीव की मौके पर मौत हो गई थी. हालांकि जौनपुर निवासी शूटर विजय यादव को मौके पर दबोच लिया गया था. वह जेल में बंद है जेल जाने से पहले पुलिस ने आरोपी से अस्पताल मे पूछताछ की थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है. इसमे आरोपी अपना बयान देता नजर आ रहा है.

जेल में है चार आतिफ, किसी के भाई का नाम नही असलम, बयान मे बडी साजिश की आशंका

शूटर विजय यादव के बयान पर कई सवाल खडे हो रहे है. बयानो की पुष्टि की शुरूआती जांच में कई विरोधाभास सामने आए है. जानकारी के मुताबिक बता दें लखनऊ (lucknow)जिला जेल में फिलहाल आतिफ नाम के 4 कैदी बंद है. इनमे से किसी के भाई का नाम असलम नही है न ही संजीव व किसी आतिफ का विवाद सामने आया है. इस वजह से विजय के बयान पर सवाल खडे हो रहे है. आखिरी ये किस असलम और आतिफ की बात कर रहा है. कही ऐसा तो नही साजिश के तहत ही ये बयान दिया गया है.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button