ट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

अमिताभ बच्चन को कोई कहता है सदी का महानायक तो कोई कहता है लकी चार्म, बिग बी की जिंदगी से जुड़े ये अनसुने किस्से क्या जानते हैं आप?

Birthday special: अमिताभ बच्चन के 50 साल के करियर में उनके साथ कई सिलेब्रिटीज ने काम किया और कई सिलेब्रिटीज का करियर भी उन्हीं के कारण शुरू हुआ। ‘चीनी कम’, ‘पा’ जैसी फिल्मों में अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ काम कर चुके आर बाल्की से लेकर कुमार सानू और फातिमा सना शेख ने सुनाया बिग बी से जुड़ा किस्सा।

Amitabh Bachchan

Read: Bollywood Latest News in Hindi | Entertainment News in Hindi | News Watch India

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर यानि बुधवार को अपना 81वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्होंने अपने 50 साल से अधिक लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अमिताभ के साथ इस सफर में न जाने कितने लोग जुड़े और उन्हें पर्दे पर देखने वाले लोग ही नहीं बल्कि उनके साथ बहुत करीब से काम करने वाले लोग भी उनके दीवाने हैं। आइए, जानते है बिग बी की जिंदगी से जुड़े ये अनसुने किस्से

बिग बी मेरे लिए लकी चार्म

बिग बी के साथ फिल्म ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ रूपी हैट्रिक लगाने वाले डायरेक्टर आर बाल्की उन्हें अपना लकी चार्म मानते हैं। बाल्की की हर फिल्म में बिग का कैमियो जरूर होता है। महानायक के साथ अपने रिश्ते पर बाल्की कहते हैं, ‘मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। यदि कोई बोले कि वो उनका सबसे बड़ा फैन है तो मैं उससे झगड़ा करूंगा कि नहीं मैं उनका फैन हूं। उनके साथ इतनी फिल्में करने के बाद भी मैं अपने और बिग बी के रिश्ते को एक फैन और स्टार के रूप में ही देखता हूं। हां, ये है कि मैं अमिताभ बच्चन की जो पर्सनैलिटी हैं, उसको समझता हूं। वो बेहद मजाकिया हैं। वो बहुत ज्यादा इमोशन नहीं दिखाते हैं। बहुत बड़ी बात भी बहुत सपाट चेहरे के साथ बोल देते हैं। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। उनकी फिल्मों से ही हिंदी सीखी है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर मुझे बहुत पसंद है। उनकी पर्सनैलिटी में एक अलग ही बात है। अंग्रेजी में ड्यूड बोलते हैं न, मेरे जेहन में वह कूल ड्यूड हैं। वो सबसे कूल इंसान हैं। हम किस्मत वाले हैं कि हम अमिताभ बच्चन के समय में रह रहे हैं। ये मेरा नसीब है कि वो मेरे साथ काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं।’

भयंकर ठंड में शूट के बावजूद बिग बी ने नहीं लिया था ब्रेक

अमिताभ बच्चन के साथ अपनी दूसरी ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ करने वाली ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख के मुताबिक, ‘बिग बी महान इंसान और कमाल के कलाकार हैं। उनका जुनून, उनका प्रोफेशनलिज्म देखकर एक यंग ऐक्टर के तौर पर आप बेहद इंस्पायर होते हैं। आपको एहसास होता लगता है कि वो अगर इतने महान स्टार हैं तो उसकी एक वजह है और वो वजह ये है कि उनमें इतने सालों बाद भी काम के प्रति लगन और प्रोफेशनलिज्म है। मुझे याद है, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में जहाज पर एक सीन था, जिसमें वो मोनोलॉग दे रहे हैं और वो दिन भर शूट हो रहा था। उस दिन बहुत ठंड थी और जो समंदर का खारा पानी होता है, उसे बारिश के लिए इस्तेमाल किया गया था तो उसमें गर्मी भी हो रही थी और सर्दी भी हो रही थी, क्योंकि हमने लेदर के कपड़े पहने थे। बिग बी (Amitabh Bachchan) ने कुछ 15-20 किलो का कवच पहना था जो बारिश की वजह से और भी भारी हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि उन्हें ब्रेक चाहिए। एक बार भी उन्होंने नहीं कहा कि मुझे ठंड लग रही है, मुझे अभी ये सीन नहीं करना, जबकि मैं ठंड से थर थर कर रही थी। ये मेरे लिए बहुत ही इंस्पायरिंग था।’

मेरा करियर अमिताभ बच्चन की देन है

बिग बी के लिए फिल्म ‘ jadugar ‘ से लेकर ‘सूर्यवंशम’ तक में गाने वाले नामचीन सिंगर कुमार सानू ( kumar shanu) कहते हैं, ‘मुझे तो अमिताभ बच्चन ही इंडस्ट्री में लेकर आए। उनकी वजह से ही मैं गाना गा रहा हूं। जब 1989 की फिल्म जादूगर में मुझे उनके लिए टाइटल सॉन्ग गाने का मौका मिला, तब वो स्टार थे, जबकि मैं नया-नया था। मुझे तो पता भी नहीं था कि मैं अमिताभ बच्चन के लिए गा रहा हूं। फिर जब हमको बताया गया तो मैं बहुत नर्वस था, लेकिन उनको (Amitabh Bachchan) गाना पसंद आया। अगर वह जादूगर में उस गाने को हां नहीं करते तो शायद मैं आगे सिंगर बन नहीं पाता। मेरे लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि करियर के शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन के लिए गाने का मौका मिला। उसके बाद भी उनके साथ हमारा बॉन्ड बहुत अच्छा रहा। वो हमें बहुत प्यार करते हैं।’

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button