Smoke in Chennai-Delhi Rajdhani Express: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई -दिल्ली राजधानी एक्प्रेस में अचानक धुआं निकलते ही यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। जैसे ही धुआं निकलने की बात यात्रियों Passengers तक पहुंची कि आग लग जाने के डर से सभी यात्री Passengers आनन- फानन में इधर उधर भागने लगें।महौल को बिगड़ता देख बचाव दल मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया।
चेन्नई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में धुएं की वजह से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हादसा हुआ । जानकारी के मुताबिक ट्रेन के बी-5 डिब्बे में पहियों के पास एक दम से धुआं निकलने लगा। । Smoke धुआं निकलने की वजह से ट्रेन को कवाली रेलवे स्टेशन के पास करीब 20 मिनट तक रोका गया
बता दें कि चेन्नई-दिल्ली Rajdhani Express राजधानी एक्सप्रेस में धुआं निकलने की जांच के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ब्रेक जाम होने की वजह से धुआं निकला। उन्होंने बताया कि ट्रेन की मरम्मत के बाद फिर से यात्रा शुरू की गई। घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
ये भी पढ़े… Amritpal Singh: क्या मेरठ में छिपा है मोस्ट वांटेड अमृतपाल सिंह ?
इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दें कि ये कोई पहला हादसा नही हुआ इससे पहले भी कई बार देश के तमाम जगहों से खबरे सामने निकलक कर सामने आ चुकी है कितने बार बड़े हादसे भी हुए औऱ जिनमें यात्रियो passengers की जाने भी जा चुकी है।