Lawrence Bishnoi Encounter Reward:p पिछले साल राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने दावा किया है कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या करवाई है और बिश्नोई के एनकाउंटर पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा है। वहीं राज शेखावत के बयान पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राज शेखावत की मांग पर शीला शेखावत ने कहा, “मुझे एक करोड़ या 50 करोड़ भी दे दो, क्या प्रशासन ऐसा करेगा? ऐसा नहीं करेगा क्योंकि यह हमारे संविधान में लागू नहीं है। जब तक यह संविधान में लागू नहीं होगा, तब तक पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे एनकाउंटर नहीं किए जाएंगे, चाहे आप मुझे 100 करोड़ भी दे दो, यह नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पुलिस हिरासत में है, तो उसे नहीं मारा जा सकता।
‘रास्ते में भी हो सकता था एनकाउंटर’
वहीं उन्होंने कहा, “पुलिस ने खुद उसे जेड प्लस सुरक्षा दी हुई है, तो उसे कैसे मारा जाएगा। वहीं उन्होंने आगे इस मामले में कहा कि, उसे अगर मारना ही होता तो वे भागने की कोशिश करता, जिससे पुलिस उसे पकड़ लेती और रस्ते में एनकाउंटर भी हो जाता, लेकिन पुलिस उसे सुरक्षा दे रही है तो प्रशासन उसे कहा मरेगा?”
राज शेखावत पर पलटवार करते हुए शीला ने कहा, “हमारे संगठन का इस मांग से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि उनके बयान से पहले हमें न तो ऐसी कोई प्रतिक्रिया मिली थी और न ही किसी ने हमें कुछ बताया था। उनके दिल में क्या है, यह तो वही जानते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से यह ठीक नहीं है। अब कोई उनसे पूछ नहीं रहा है, इसलिए उन्हें हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि, “अगर शेखावत गोगामेड़ी को न्याय दिलाना चाहते थे मैंने मार्च में मैने जब न्याय यात्रा निकाली थी तो वे कहां थे, उस समय मेरे साथ क्यों नहीं खड़े हुए? हम आज भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बातें करके लोग हमें न्याय के रास्ते से भटकाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य केवल सुखदेव सिंह गोगामड़ी को न्याय दिलाना है। इसके लिए हम पहले भी सड़कों पर उतरे हैं और आगे भी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने दावा किया कि ये बयान केवल जनता को भ्रमित करने और सस्ती लोकप्रियता के लिए दिए गए हैं।
गोगामड़ी की पिछले साल की थी हत्या
आपको बता दें कि क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल, दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या राजस्थान के जयपुर में कर दी गई थी। इसका आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर है। इसी का बदला लेने के लिए राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग की है।