न्यूज़रोजी-रोटी

सिल्वेस्टर दा कुन्हा ने 80 वर्ष की उम्र मे कहा अलविदा, जानिए कौन थे सिल्वेस्टर दा कुन्हा

Sylvester daCunha Passes Away: 1960 के दशक में शुरू हुए प्रतिष्ठित ‘Amul girl’ कैंपेन वाले एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा का 20 जून यानी मंगलवार को निधन हो गया. डेयरी प्रोडेक्ट्स की सबसे चर्चित कंपनी अमूल के ‘अटरली बटरली’ गर्ल कैंपेन बनाकर ब्रांड को अलग पहचान देने वाले सिल्वेस्टर ने 80 साल की उम्र में देहांत हो गया.

MD Jayen Mehta ने ट्वीट कर दी निधन की जानकारी

जानकारी के मुताबिक बता दें. घर घर मे छाने वाली Amul Girl को दुनिया के सामने पेश करने वाले गुरू सिल्वेस्टर दा कुन्हा (Sylvester daCunha) ने 20 जून मंगलवार की रात मुंबई में अंतिम सांस ली गया. आपको बता दें सिल्वेस्टर दा कुन्हा के निधन की जानकारी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयेन मेहता ने ट्वीट कर दी. GCMMF के एमडी जयेन मेहता ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मुंबई में दाकुन्हा (Sylvester daCunha) कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष सिल्वेस्टर के देहांत से बहुत दुखी हैं. भारतीय एड उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा 1960 के दशक से अमूल से जुड़े थे

दरअसल (Sylvester daCunha) सिल्वेस्टर दा कुन्हा ने साल 1966 में अमूल गर्ल वाले एड का आइडिया पेश किया था. घर घर मे टीवी पर नजर आने वाली सफेद और लाल रंग के डॉटेड फ्रॉक में अटरली-बटरली गर्ल के कमाल सें Amul brand को देश और दुनिया में नई पहचान मिली. साथ ही Amul Girl दुनिया में लगातार चलने वाला एड बन गया

अमूल गर्ल का खास वन लाइनर
Amul Girl कैंपेन के इतने सफल होने की एक बड़ी वजह उसके साथ दिया गया वन लाइनर रहा. ये था ‘Butterly Butterly Amul’ जो amul girl की तरह आधुनिकता को दर्शाता था. हर विज्ञापन के साथ इस शानदार वन लाइनर और आसानी से दिमाग में जगह बनाने वाली amul girl ने विज्ञापन कैंपेन को खास बना दिया.

कल रात मुंबई में डाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री सिल्वेस्टर दाकुन्हा के दुखद निधन के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है। भारतीय विज्ञापन उद्योग के एक दिग्गज जो 1960s से अमूल से जुड़े थे @RahuldaCunha

परिवार में बचे पत्नी और बेटे
आपको बता दें सिल्वेस्टर दा कुन्हा Sylvester daCunha के परिवार में उनकी पत्नी निशा और बेटे राहुल दाकुन्हा हैं. Amul Girl’ campaign शुरू होने के करीब 3 साल बाद सिल्वेस्टर ने अपने भाई के साथ मिलकर 1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस की स्थापना की थी. यह अभियान 50 साल 2016 में पूरा कर चुका है. अब ये एजेंसी उनके बेटे राहुल संभालते हैं.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button