खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

T20 WC 2022: Ireland ने तोड़ा West Indies का सपना, विश्व कप में नही बना पाई जगह

2 बार की T20 WC चैंपियन रह चूंकि वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम आज आयरलैंड (Ireland) से हारकर टी 20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) से बाहर हो गई है. आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।

T20 WC 2022: 2 बार की T20 WC चैंपियन रह चूंकि वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम आज आयरलैंड (Ireland) से हारकर टी 20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) से बाहर हो गई है. आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। आयरलैंड के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के नाबाद 66 और लॉर्कन टुकर (Lorcan Tucker) के नाबाद 45 रन के दम पर 17.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

पॉल स्टर्लिंग

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड 147 रनों का तो एक समय ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज कमाल कर मैच को अपने नाम कर लेगें। लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की तथा पहला विकेट के लिए 73 रनों की मजबूत साझेदारी कर मैच में जीत की पकड़ मजबूत कर ली । इसके बाद स्टर्लिंग और टुकर ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 77 रनों की साझेदारी कर आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी. पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 62 तथा तो टुकर 35 गेदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए नाबाद 45 रनों की पारी खेली.

दिया था 146 रनों का लक्ष्य

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए और अपनी टीम को एक मध्य स्कोर तक पहुंचाए।

दो बार कर चुकि है खिताब पर कब्जा

यह भी पढ़ें : T20 World Cup: पढ़ें वर्ल्ड कप के 5 रिकॉर्ड जिसे तोड़ना आसान नहीं, शायद यह रिकार्ड क्रिकेट के पन्नों से मिटाना नामुमकिन

इस मैच की हार वेस्टइंडीज को कई वर्षों तक याद रहेगी.(T20 WC 2022) क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज का कद आयरलैंड के मुकाबले बहुत बड़ा रहा है और यह टीम 2 वनडे (1975, 1979) और 2 टी 20 विश्व कप (2012, 2016) जीत चुके है. ऐसे में क्वालीफाइंग मुकाबले में आयरलैंड से हारकर बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए काफी निराशाजनक है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button