न्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

आतंकी साजिश का खुलासा इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी, पाकिस्तान से आये आतंकी?

Rajouri News: रजौरी मुठभेड़ (Encounter) में 5 जवानों के शहीद हो जाने से पूरा देश में गुस्सा है. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन (Search Operation) लगातार जारी है। जिसमें रजौरी आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. पता चला है कि इस आंतकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) का हाथ बताया है.

ये मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब भारत में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (bilaval Bhutto) दोनों मुल्कों के रिश्तों के कसीदे पढ़ रहे थे. लेकिन पुरानी कहावत है ‘घर में नहीं है दाने अम्मा चली भुनाने’ ये तो एक दम साफ है कि, आतंक के दम पर अपनी पीठ थपथपाने वाला कायर पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सकता.पहले पुंछ में सेना की गाड़ी को निशाना बनाया. फिर राजौरी में आतंकी साजिश को अंजाम दिया जिसमें 5 जवान शहीद हो गये. वो भी ऐसे वक्त में जब पाकिस्तानी विदेशी मंत्री बिलावल भुट्टो एससीओ (SCO) में शिरकत करने भारत पहुंचे.


घटनास्थल की बात करें तो रजौरी इलाके की सुरक्षा बलों में घेराबंदी कर रखी है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सवेंदनशील इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से इलाके की घेराबंदी कर दी है. मुठभेड़ के ठीक बाद आर्मी ने जानकारी दी थी कि यह ऑपरेशन 3 मई को शुरू हुआ था. इनपुट मिला था कि, राजौरी में कांडी (Kandi in Rajouri) के जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हैं.

Read: Latest Terrorist Attack news – News Watch India!

जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन घात लगाकर बैठे आतंकियों में अचानक सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. जिसमें एक मेजर सहिच 5 जवान शहीद हो गये. इस आतंकी घटना के बाद कुछ देर के लिये राजौरी में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई थी. फिलहाल सेना के जवान आंतकियों का खात्मा करने के लिये सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button