न्यूज़बॉलीवुड

सत्यप्रेम की कथा के बाद भी बढ़ा ‘जरा हटके जरा बचके’ का कलेक्शन, जानिए अब तक का कुल कलेक्शन

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: फिल्म जरा हटके जरा बचके ने सिनेमाघरों में अपना एक महीना पूरा कर लिया है। नई रिलीज के बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में अभी तक टिकी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लो होने के बाद भी अभी तक कमाई कर रही है। शनिवार  को इसके कलेक्शन का ग्राफ बढ़ा। शुक्रवार की कमाई के मुकाबले शनिवार को कमाई में और बढ़ोतरी हुई।

फिल्म के 30 दिन हुए पूरे

सारा अली और विक्की कौशल की फिल्म के स्क्रीन्स हफ्ते दर हफ्ते कम हो रहे हैं। इस बकरीद के मौके पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी सिनेमाघरों में आई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है, इसके बाद रॉम कॉम फिल्म जरा हटके जरा बचके अपना दम दिखा रही है।

ZHZB की कमाई का बढ़ा ग्राफ

फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ की कमाई किया। फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म ने 30 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 लाख की कुल कमाई की। भारत में फिल्म का 30 दिनों का कुल कलेक्शन लगभग 83.78 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म 1 जुलाई को कुल मिलाकर 18.93 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।

फिल्म 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?

फिल्म शनिवार को कहानी बढ़ने के साथ ही इससे उम्मीदें बढ़ गई हैं। लोगों ऐसा लग रहा की रविवार को कमाई में और इजाफा होगा और फिल्म एक बार फिर से एक करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। अगर ऐसा होता है यह इसके लिए बड़ी उप्लब्धी से कम नही होगा।

लोगों को पसंद आ रही है फिल्म

फिल्म जरा हटके जरा बचके की कहानी एक ऐसे जोड़े की है जो इंदौर में एक ज्वाइंट फैमिली की वजह से अपनी लव लाइफ को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। वो खुद को अपने परिवार से दूर रहने के लिए अपना खुद का घर चाहते हैं। उन्हें फ्लैट पाने के लिए सरकार के कार्यक्रम पीएम मंत्री आवास योजना का उपयोग करने के लिए तलाक मिलता है।

Aman Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button