ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

देश को मिली 11 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानें किन राज्यों को होगा फायदा और क्या होगा रूट

Vande Bharat Express Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ भारतीयों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए रेलवे कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेने चलाने का काम कर रहा है, जिसकी संख्या 2019 के बाद से अब लगातार बढ़ती जा रही है और इस कड़ी में आज यानी 24 सितंबर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अब और किन राज्यों को मिली है वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात जानिए

vande bharat train

Read: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी ने क्यों कहा जो खेलेगा वही खिलेगा! News Watch India

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), जिसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय अर्ध-हाई स्पीड ट्रेन और भारत की पहली बिना इंजन की ट्रेन है। यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन भी है। भारत में सबसे पहले वन्दे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को चलाई गई थी। जिसका ट्रायल वाराणसी से दिल्ली के बीच किया गया था। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को कई वंदे भारत ट्रैन की सौगात दी गई। अब इसी कड़ी में आज पीएम मोदी (PM Modi) ने 9 और नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने आज इन ट्रेनों की शुरूआत की। ये ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी। इन ट्रेनों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की 2 से 3 घंटे के समय की बचत होंगी।

आपको बता दें कि ये वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों (religious and tourist places) को जोड़ने का काम करेंगी।

किन राज्यों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

vande bharat train

देश के जिन राज्यों (states) को वंदे भारत ट्रेनों के लॉन्च से फायदा होगा उनमें शामिल हैं…

  • गुजरात
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • आंध्र प्रदेश
  • कर्नाटक
  • बिहार
  • केरल
  • ओडिशा
  • झारखंड
  • पश्चिम बंगाल

किन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत

  • राजस्थान : उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • तेलंगाना और कर्नाटक : हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
  • बिहार और पश्चिम बंगाल: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • ओडिशा : राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गुजरात: जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
  • झारखंड और पश्चिम बंगाल: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • तमिलनाडु: तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
  • आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु : विजयवाड़ा-रेनिगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
  • केरल: कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस

समय की होगी बचत

वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Train) जिनकी शुरुआत आज से होगी वे अपने मार्गों पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेनें होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने वाली हैं। राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela-Bhubaneswar-Puri Vande Bharat Express) और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (Kasaragod-Thiruvananthapuram Vande Bharat Express) अपने रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से तुलना में 3 घंटे जल्दी अपने गंतव्य स्थल (destination) तक पहुंचेगी।

vande bharat train

न्यूज एजेंसी ANI के दिए आंकड़ों के मुताबिक, ऐसे ही हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Hyderabad-Bengaluru Vande Bharat Express) 2 घंटे 50 मिनट जल्दी, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Tirunelveli-Madurai-Chennai Vande Bharat Express) 2 घंटे, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express), पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat Express) और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express) लगभग 1 घंटे जल्दी और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur-Jaipur Vande Bharat Express) लगभग आधे घंटे जल्दी पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेनें कवच (KAVACH) तकनीक सहित विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगी। ये ट्रेनें तकनीकी रूप से आधुनिक, तेज और आरामदायक होंगी। ये ट्रेनें न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि कामगारों, व्यापारियों और छात्रों के लिए भी काफी सुविधाजनक होंगी।

Sarita Maurya

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button