UP Nikay Chunav: बेहद दिलचस्प होगा इस बार का यूपी निकाय चुनाव बड़ी बडी पार्टियों के सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा !!
यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) नजदीक हैं ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो चली हैं हर पार्टी का उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर (Bijnor) नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा सपा व रालोद ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है बिजनौर (Bijnor) नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाले हैं। सपा भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के शुरुआती दौर में कयास लगाए जा रहे हैं।
यूं तो यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में बिजनौर (Bijnor) में कुल 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत हैं।4 मई को प्रथम चरण में चुनाव होना है चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर (Bijnor) नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी स्वाति वीरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि भाजपा से इंदिरा सिंह ने ताल ठोकी है । स्वाति वीरा को पिछले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। दूसरी बार स्वाती वीरा चुनाव मैदान में उतरकर सपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमाने की कोशिश में जुटी हैं।
बिजनौर सीट से सपा के सच्चे सिपाही दिग्गज नेता शमशाद अंसारी की पत्नी रुखसाना परवीन का ऐन मौके पर पार्टी हाईकमान ने सपा का सिंबल देने का के बाद टिकट काटकर स्वाति वीरा को सपा का टिकट दे दिया जिसे लेकर शमशाद अंसारी अपनी बीवी रुखसाना परवीन को राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव लड़ाने के मूड में हैं। इस बार बिजनौर नगर पालिका परिषद का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा साथ ही बड़ी पार्टियों के सभी प्रत्याशी नामांकन कराने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं