ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मध्य प्रदेश के इंदौर में लगी भयंकर आग, दो महिला समेत 7 लोग जिंदा जले

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात तीन बजे भीषण घटना हो गया. दरअसल विजय नगर इलाके के स्वर्ण बाग कॉलोनी में दो मंजिला इमारत में आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार इस दिल दहला देने वाली घटना में 5 पुरुष और दो महिला साहित सात लोगों की मौत हो गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं दमकल विभाग का कहना है कि “हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो”. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे का समय लगा.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस ट्वीट के कारण तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उठा ले गई पंजाब पुलिस

बताया जा रहा है कि आग के चपेट में आने वाला इमारत इशाक पटेल की है. जितने लोगों की मौत हुई है, वह सब किरायदार है. इनमें से कुछ लोग पढ़ाई करते थे और कुछ लोग नौकरी करते थे. मृतक का नाम आशीष, आकांक्षा, गौरव, नीतू सिसोदिया है जबकि 2 के नामो की पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा इस हादसे में घायल होने वालों का नाम फिरोज, मुनिरा, विशाल, हर्षद और सोनाली है.

वहीं हादसे को लेकर कुछ लोग यह भी अनुमान लगा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग वहां के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी थी. जिसके बाद यह धीरे धीरे फैली. फिर अचानक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button