ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली  ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए ऑफिसर पदों पर भर्तियां, 89000 तक होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली : देश के बड़े बैकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए भर्तीयां निकाली है। योग्य कैंडिडेट बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक साइट bankofbardoda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों (BOB SO Recruitment 2022) के लिए आवेदन 22 जून से शुरू हो गई है। इस बंपर भर्ती की (BOB Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 325 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 22 जून 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 जुलाई 2022


 रिक्ति संबंधित जानकारी-

पद का नाम ग्रेड रिक्तियों की संख्या

रिलेशनशिप मैनेजर एसएमजी/एस-IV- 75

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-III- 100

क्रेडिट विश्लेषक एमएमजी/एस-III- 100

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-II- 50

योग्यता संबंधित मानदंड-

संबंध प्रबंधक और कॉर्पोरेट और संस्थान (क्रेडिट) – ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और वित्त में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए.

क्रेडिट एनालिस्ट- ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/सीएस/सीएफए होना चाहिए.

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और CA होना चाहिए.

आयु संबंधित सीमा-

रिलेशनशिप मैनेजर – 25 से 42 वर्ष

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – 28 से 35 वर्ष

क्रेडिट एनालिस्ट – 28 से 35 वर्ष

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – 25 से 30 वर्ष

वेतन-

एमएमजीएस II: रु. 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180

एमएमजीएस III: रु। 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230

एसएमजी/एस-IV : रु. 76010 x 2220 (4) – 84890 x 2500 (2) – 89890

ये भी पढे़ं-पीएम मोदी ने नए वाणिज्य भवन का किया शुभारंभ, बोले- वोकल फॉर लोकल जैसी पहल से निर्यात में हुई वृद्धि

आवेदन शुल्क-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला – 100 / – रुपये

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 600/- रुपये

BOB SO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशनऔर इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं

करियर सेक्शन में जाएं और मौजूदा अवसरों पर क्लिक करें

उम्मीदवार इसके बाद विशेषज्ञ अधिकारी के पदों पर क्लिक करें

अपने आप को पंजीकृत करें और फिर क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें

फॉर्म को ध्यान से भरें

भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button