ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

BB16 News: प्यार की शुरुआत से पहले ही क्या अलग हो जाएगें शालीन और टीना के रास्ते? या है ये किसी तीसरे की चाल

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (BB16 News) भले ही कंटेस्टेंट्स के गेम्स की वजह से इतना सुर्खियों में न हो, लेकिन प्रतियोगियों का प्यार, लड़ाई-झगड़ा बेहद चर्चा में है।

नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (BB16 News) भले ही कंटेस्टेंट्स के गेम्स की वजह से इतना सुर्खियों में न हो, लेकिन प्रतियोगियों का प्यार, लड़ाई-झगड़ा बेहद चर्चा में है। शो में टीना दत्ता (Tina Dutta) के साथ अपने प्यार के इजहार के बाद अब कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) उनके साथ झगड़े को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, पिछले ही एपिसोड में टीना और शालीन को अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा गया था, लेकिन लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में शालीन को टीना से शिकायत करते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, पिछले एपिसोड (BB16 News में टीना दत्ता को शिकायत करते हुए भी देखा गया था कि कैसे शालीन भनोट, सुंबुल और उन्हें खुद के लिए आपस में लड़ाना चाहते हैं और स्मार्ट तरीके से खेलना चाहते हैं। टीना ने घरवालों को ये भी साफ कर दिया है कि वह शालीन भनोट के साथ उनका नाम न जोड़ें। हाल ही में, नॉमिनेशन को लेकर शालीन ने सुंबुल तौकीर खान का साथ नहीं दिया था, जिसके बाद उनके बीच लड़ाई हुई। सुंबुल से झगड़ा होने के बाद अब टीना भी शालीन से किनारा करती हुई नजर आ रही हैं।  

बिग बॉस में हुआ शालीन और टीना का झगड़ा

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि शालीन की टीना दत्ता (BB16 News के साथ बहुत बुरी लड़ाई हुई, क्योंकि शालीन, सौंदर्या की तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि था कि सौंदर्या गलती होने के बावजूद अपने दोस्त गौतम को सपोर्ट करती हैं, जबकि टीना अन्य लोगों के सामने उनसे सवाल कर रही थीं और उनका मजाक उड़ा रही थीं। फिर क्या था, ये सुनकर टीना का पारा भी हाई हो गया और उन्होंने भी शालीन को खरी-खोटी सुना दी। 

टीना ने शालीन को फटकार लगाते हुए कहा, “क्या तुमने सिर्फ मेरे चेहरे को लेकर ये कहा था? तुम इस घर के सबसे चीप और फेक व्यक्ति हो। अपनी एक्टिंग अपने पास रखो। अपनी ये एक्टिंग अपने घर पर करना, मेरे सामने नहीं, क्योंकि मैं तुमसे बेहतर एक्ट्रेस हूं। हर कोई आपकी एक्टिंग देख सकता है शालीन भनोट।” 

टीना ने शालीन को फटकार लगाते हुए कहा, “क्या तुमने सिर्फ मेरे चेहरे को लेकर ये कहा था? तुम इस घर के सबसे चीप और फेक व्यक्ति हो। अपनी एक्टिंग अपने पास रखो। अपनी ये एक्टिंग अपने घर पर करना, मेरे सामने नहीं, क्योंकि मैं तुमसे बेहतर एक्ट्रेस हूं। हर कोई आपकी एक्टिंग देख सकता है शालीन भनोट।” 

यह भी पढ़ें: Ishaan Khattar: भाई शाहिद और भाभी मीरा के रिश्ते में ख़ुद को ईशान ने बताया ‘तीसरा पहिया’, कहा भाभी करती हैं शिकायत

अब, जबकि शालीन, सुंबुल और टीना तीनों ही एक-दूसरे से लड़कर अलग हो गए हैं, तो देखना होगा कि ये तीनों अब सोलो खेलकर अपने गेम को निखारेंगे या फिर से साथ आ जाएंगे।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button