ट्रेंडिंगन्यूज़

खुर्जा में तहसील दिवस में SDO ग्रामीण और किसानों में नोंकझोंक, हाथ में जल लेकर बुलाया सच !

बुलंदशहर: शनिवार को खुर्जा में आयोजित तहसील दिवस में किसान अघोषित बिजली कटौती की समस्या लेकर पहुंचे, जहां किसानों की विद्युत उप खंड अधिकारी (एसडीओ) से जमकर नोंकझोंक हुई।

इतना ही नहीं किसानों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सामने उप खंड अधिकारी (SDO) के हाथ जल देकर विद्युत सप्लाई की सच्चाई बताने पर मजबूर कर दिया। विद्युत आपूर्ति के संबंध में कोई ठोस आश्वासन न मिलने से किसान वहां धरना देकर बैठ गये।

ये भी पढ़ें- Bundelkhand Expressway के उद्घाटन में बोले मोदी- “ये मोदी-योगी हैं, सरकार बदलीं, मिजाज बदला, यूपी में नई सोच के साथ विकास जारी”

धरने पर बैठे किसानों ने कहा ग्रामीण इलाके में 4 से 5 घंटा ही विद्युत सप्लाई देने का दावा किया जा रहा है, जबकि बरसात न होने से फसलें सूखने लगी हैं और पर्याप्त विद्युत न आने से ट्यूबवैलों से सिंचाई करना भी संभव नहीं हो पा रहा है।

किसानों के पर्याप्त बिजली आपूर्ति कराने की मांग को लेकर किसानों और उप खंड अधिकारी देहात का बीच एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button