BSA Action:‘मन की बात’ के लाइव प्रसारण में बाधा डालने वाली प्रधानाध्यापिका निलंबित
करछना विधायक ने इस अनुशासनहीनता की सूचना डीएम संजय खत्री और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को फोन पर दी थी। इसके साथ ही इस संबंध में एक वीडियो भी इन अधिकारियों को भेजा था। इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। बीएसए ने निलंबित कर प्रधानाध्यापिका (Head Master) कल्पना त्यागी को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक संसाधन केंद्र फूलपुर से संबद्ध कर दिया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर विश्वनाथ प्रजापति को सौंपी गई है।
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में बाधा डालने वाली प्रधानाध्यापिका (Head Master) कल्पना त्यागी को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। कल्पना त्यागी संविलियन स्कूल अरैल में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात थीं।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुशासनहीनता और जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबन की कार्रवाई की है। प्रधानाध्यापिका (Head Master) कल्पना त्यागी पंचायत भवन में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद से उलझ गई थीं।
यह भी पढेंः Lalu Prasad Yadav in Trouble: लालू यादव के खिलाफ रेलवे केस में फिर से सीबीआई जांच शुरु
करछना विधायक ने इस अनुशासनहीनता की सूचना डीएम संजय खत्री और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को फोन पर दी थी। इसके साथ ही इस संबंध में एक वीडियो भी इन अधिकारियों को भेजा था। इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। बीएसए ने निलंबित कर प्रधानाध्यापिका (Head Master) कल्पना त्यागी को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक संसाधन केंद्र फूलपुर से संबद्ध कर दिया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर विश्वनाथ प्रजापति को सौंपी गई है।
उधर प्रधानाध्यापिका का कहना था कि बगैर उनकी अनुमति के स्कूल कैंपस खोलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय और पंचायत भवन दोनों एक ही परिसर में हैं। कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित किया गया था। बीजेपी विधायक व दूसरे लोगों का कहना है कि उन्होने विद्यालय के किसी हिस्से का इस्तेमाल नहीं किया। विधायक का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने न सिर्फ प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम में अड़चन पैदा की, बल्कि जनप्रतिनिधियों व साधु-संतों से बदसलूकी भी की।
बता दें रविवार को अरैल इलाके के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुनने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद, तमाम साधु संत और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।