केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) तैयार करने की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में है। इस बजट को अंतिम चरण को रेखांकित करने वाला हलवा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वित्त मंत्रालय से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। नॉर्थ-ब्लॉक North Block में आयोजित इस हलवा कार्यक्रम में वित्त मंत्री सीतारमण ,वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत किसनराव कराड शामिल हुए। इसके साथ ही हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ डॉ. टी.वी. सोमनाथन, वित्त सचिव और व्यय सचिव; अजय सेठ, सचिव, आर्थिक कार्य; श्री तुहिन कांता पाण्डेय, सचिव, दीपम; श्री संजय मल्होत्रा, सचिव, राजस्व; डॉ. अनंत वी. नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकार; श्री नितिन गुप्ता, अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Cbdt); श्री विवेक जौहरी, अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी); और श्री आशीष वछानी भी शामिल हुए। बता दें कि बजट तैयार करने की “लॉक-इन” प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल प्रथा के तौर पर हलवा समारोह आयोजित किया जाता है।
कागज रहित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा बजट
बता दें कि पिछले दो केंद्रीय बजटों के समान, केंद्रीय बजट 2023-24 भी कागज रहित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। केंद्रीय बजट 2023-24; 1 फरवरी, 2023 को पेश किया जाना है। संविधान के निर्देशों के तहत वार्षिक वित्तीय विवरण आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है, अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक समेत सभी 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज “केन्द्रीय बजट मोबाइल ऐप” पर उपलब्ध होंगे, ताकि डिजिटल सुविधा के सरलतम रूप का उपयोग करके संसद सदस्य और आम जनता आसानी से बजट दस्तावेजों तक पहुंच सकें। यह दो भाषाओँ अंग्रेजी और हिंदी में है तथा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी, 2023 को संसद में बजट भाषण पूरा करने के बाद, बजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।