तिहाड़ जेल वीडियो प्रकरणः भाजपा ने कहा- केजरीवाल तुरंत सतेन्द्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की इस वीडियो के सामने आने से बोलती बंद है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सतेन्द्र जैन की जेल में मसाज नहीं करा रहे हैं। वे फिरोथेरेपी ले रहे है, जबकि चिकित्सक इस क्रिया को फिरोथेरेपी मानने से इंकार कर रहे हैं।
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन की वीडियो वायरल होने से आम आदमी पार्टी की जबरदस्त किरकिरी हो रही है। दिल्ली के सांसद मनोज वाजपेयी ने भाजपा की ओर से अरविन्द केजरीवाल से सतेन्द्र जैन को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
दिल्ली के मंत्री सतेन्द्र जैन वायरल वीडियो में तिहाड़ जेल में मसाज कराते नजर आ रहे हैं। जेल की कोठरी में एक ब्रांडेड कंपनी के पानी की बोतल की पेटी, टीवी का रिमोट भी दिख रहे हैं। कई लोग बेरोकटोक उनसे मिलने आते हैं। यह सब जेल नियमों का उल्लंघन है। इस प्रकरण को लेकर भाजपा आप पर पूरी तरह से हमलावर है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की इस वीडियो के सामने आने से बोलती बंद है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सतेन्द्र जैन की जेल में मसाज नहीं करा रहे हैं। वे फिरोथेरेपी ले रहे है, जबकि चिकित्सक इस क्रिया को फिरोथेरेपी मानने से इंकार कर रहे हैं।
यह भी पढेंःगुजरात विधानसभा चुनावः पीएम मोदी बोले- गुजरात की जनता हमेशा से बीजेपी के साथ, फिर से बनाएगी सरकार
वह मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की बात कहकर सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश नाकाम कोशिश कर रहे हैं। वे सतेन्द्र जैन का जितना पाक साफ साबित करने का प्रयास कर रहे हैं, उतनी ही आप का झूठ सामने आ रहा है।
बता दें कि सतेन्द्र जैन पिछले कई माह से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन पर करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग का आरोप है। उधर इस मामले में अदालत ने प्रर्वतन निदेशालय को नोटिस जारी किया है।
अदालत ने ईडी से पूछा है कि यह वीडियो कैसे लीकेज हो गया। जेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना अदालत की अवमानना है।