उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Umesh Pal Murder: STF की रडार पर अब हैं माफिया अतीक अहमद गैंग की मदद करने वाले पुलिसवाले !

अतीक के अवैध जमीन के कारोबर से तरीके सद्दाम और शिबली में जुड़े हैं। अतीक के इन दोनों गुर्गों को पुलिस का संरक्षण मिला था। पता चला है कि उस्मान छर्रा को कौशांबी पुलिस का संरक्षण मिला हुआ था। कौशांबी में उस्मान छर्रा का अवैध कारोबार फैला हुआ है। उसके इस अवैध कारोबार को खराज, करारी, महेवाघाट पुलिस का पूरी साथ मिला हुआ था। इस सबका पता चलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अतीक गैंग से संबंधों वाले पुलिसकर्मियो की गोपनीय जांच शुरु कर दी है।

प्रयागराज/लखनऊ। पिछले माह 24 फरवरी उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर दिन दहाड़े गोलियों व बम बरसाकर किये गये तिहरे हत्याकांड में भले ही यूपी एसटीएफ व प्रयागराज पुलिस को मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता न मिली हो, लेकिन अब STF की रडार पर ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो माफिया अतीक अहमद गैंग की मद्द करते हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों में एसटीएफ में तैनात पुलिसवाले भी शामिल हैं।


एसटीएफ के विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि पुलिस के आला अफसरों को जानकारी दी गयी है कि पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी व पुलिसकर्मी अतीक गैंग के लिए काम करते हैं। इसके बदले ये पुलिसकर्मी गैंग से सदस्यों से नकदी व अन्य रुप में अनुचित लाभ लेते हैं। अतीक गैंग के सहायता करने वालों में सिपाही से लेकर राजपत्रित अधिकारी तक शामिल हैं।

यह भी पढेंः Umesh Pal Kidnap Case: उमेश पाल के अपहरण मामले में फैसला 16 मार्च को आएगा


एसटीएफ की रडार पर भेदी STF और पुलिसकर्मी इसलिए भी आ गये हैं,क्योंकि माफिया अतीक अहमद को भाई अशरफ की गिरफ्तारी भी STF ने सेटिंग करके की थी।अशरफ ढाई साल पहले एसएफटी अधिकारियों के साथ सेटिंग करके गिरफ्तार हुआ था। अशरफ के काले कारनामों व अवैध धंधों से जुड़े होने के कुछ इंस्पेक्टर, दारोगा गैंग में जुड़े हैं।


अतीक के अवैध जमीन के कारोबर से तरीके सद्दाम और शिबली में जुड़े हैं। अतीक के इन दोनों गुर्गों को पुलिस का संरक्षण मिला था। पता चला है कि उस्मान छर्रा को कौशांबी पुलिस का संरक्षण मिला हुआ था। कौशांबी में उस्मान छर्रा का अवैध कारोबार फैला हुआ है। उसके इस अवैध कारोबार को खराज, करारी, महेवाघाट पुलिस का पूरी साथ मिला हुआ था। इस सबका पता चलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अतीक गैंग से संबंधों वाले पुलिसकर्मियो की गोपनीय जांच शुरु कर दी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button