UP Police Re Exam date 2024: कैसे होगा यूपी पुलिस भर्ती की-एग्जाम, कैसे भरें दोबारा फॉर्म?
UP Police Re Exam date updates 2024 | UP Police Constable
UP Police Re Exam date 2024 यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद अब यूपी कॉन्स्टेबल री-एग्जाम की (UP Police Re Exam date updates 2024) चर्चा शुरू हो गई है। सीएम योगी ने इसके आदेश दे दिए हैं। लेकिन क्या आपको यूपी पुलिस परीक्षा दोबारा देने के लिए फिर से फॉर्म भरना होगा? यूपी पुलिस री एग्जाम डेट क्या होगी? UPPRPB द्वारा इसकी घोषणा कब और कहां की जाएगी।
UP Police Re Exam News in Hindi: उत्तर प्रदेश में 7 दिन पहले हुई पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार, 24 फरवरी को यूपी पुलिस एग्जाम कैंसिल किए जाने का ऐलान किया। आदित्यनाथ ने सबसे पहले CM Yogi Twitter हैंडल पर घोषणा की। उसके साथ प्रशासन द्वारा परीक्षा निरस्त होने का नोटिस भी जारी कर दिया गया। करीब 50 लाख उम्मीदवारों के लिए ये आज की सबसे बड़ी खबर है। लेकिन दूसरी बड़ी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) को अगले 6 महीने में UP Police Re Exam कराना है।
योगी सरकार के इस फैसले ने लाखों युवाओं को बड़ी राहत दी है, लेकिन उनके मन में कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। कैंडिडेट्स का कहना है कि दोबारा परीक्षा (UP Police Re Exam date updates 2024) कराने के लिए समय सीमा दे दी गई है, ये अच्छी बात है। भर्ती अटकने का डर नहीं होगा। लेकिन इसके साथ कई सवाल भी उठ रहे हैं।
यूपी पुलिस री एग्जाम डेट क्या होगी?
बड़े सवाल हैं- लेटेस्ट एग्जाम कैंसिल होने के बाद क्या यूपी पुलिस भर्ती पुनः परीक्षा के लिए (UP Police Re Exam date updates 2024) फॉर्म दोबारा भरना होगा? यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख बदल जाएगी, तो क्या अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में कोई छूट दी जाएगी? up police constable एज लिमिट के लिए कट ऑफ डेट क्या होगी? up police constable bharti की दोबारा परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश सिविल पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए यूपी पुलिस री परिक्षा अगले 6 महीनों में फिर से आयोजित की जाएगी। यानी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड अगस्त 2024 तक परीक्षा दोबारा (UP Police Re Exam date 2024) आयोजित करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए हैं। लेकिन परीक्षा की तारीख क्या होगी इसकी घोषणा यूपीपीआरपीबी ही करेगा। इस संबंध में बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक अधिसूचना जारी करेगा।
फिलहाल यूपी पुलिस री-एग्जाम फॉर्म या उम्र सीमा को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। न ही परीक्षा की तारीख बताई गई है। आप इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह पर न जाएं और सीधे बोर्ड की websites चेक करें।