Uttarakhand News: नगर पंचायत झबरेड़ा में कराया गया एक करोड़ का विकास
झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी का कहना है कि नाले का निर्माण कार्य 500 मीटर के लगभग कार्य कराया जा चुका है। इस नाले के निर्माण कार्य में जो लागत स्वीकृत हुई है, वह लगभग 3 करोड़ की है, जिसमें से एक करोड़ रुपए की लागत अभी तक नाले का निर्माण कार्य हो चुका है। और अभी जो 2 करोड रुपए की धनराशि शासन से प्राप्त होनी है।
झबरेड़ा (रुड़की) । नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में करीब एक करोड़ का काम हो रहा है।
नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने कहा कि कस्बा झबरेड़ा में सबसे पहले डिवाइडर व लाइटें और नालों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बरसात के दिनों में आ रही समस्याओं को लेकर लगभग 1350 मीटर नाले की स्वीकृति मुख्यमंत्री के द्वारा स्वीकृत कराया गया है।
यह भी पढेंः Prayagraj Shootout: उमेश पाल की तेरहवीं पर हुआ शांति पाठ, बघेल बोले-माफियाओं को मिट्टी में मिलना तय
झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी का कहना है कि नाले का निर्माण कार्य 500 मीटर के लगभग कार्य कराया जा चुका है। इस नाले के निर्माण कार्य में जो लागत स्वीकृत हुई है, वह लगभग 3 करोड़ की है, जिसमें से एक करोड़ रुपए की लागत अभी तक नाले का निर्माण कार्य हो चुका है। और अभी जो 2 करोड रुपए की धनराशि शासन से प्राप्त होनी है।
उन्हें कहा कि शेष धनराशि मिलने के बाद हमारा निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस नाले को शीला खाला मैं जोड़ दिया जाएगा, जहां पर बरसात के दिनों में जलभराव की समस्याओं से झबरेड़ा कस्बा की जनता को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।