Live UpdateSliderबड़ी खबरबिहार

वाह रे…’कुशासन बाबू’ की पुलिस, एक मिनट की देरी और हो गई पूरे साल की बर्बादी!

Bihar Student Protest: जिस परीक्षा के लिए छात्र पूरे साल ज़ी तोड़ मेहनत करते हैं, भूख प्यास, नींद, खेलना-कूदना सब कुछ छोड़ देते हैं। लेकिन अगर परीक्षा के दिन ही वो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, तो उन छात्रों पर क्या गुजरेगी। क्या गुजरेगी उनके माता पिताओं पर…क्या बीतेगी उस पिता पर जिसने रिक्शा चलाकर अपने बेटे को पूरे साल पढ़ाया, क्या बीतेगी उस मां पर जिसने बर्तन धो-धो कर अपने लाल को पढ़ाया है। जी हां, बिहार में आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है, लाखों की संख्या मे छात्र परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन बिहार के मधेपुरा और कैमूर जिले में कई छात्रों की परीक्षा छूट गई, छात्रों का एग्जाम सेंटर के बाहर रो-रोकर बुरा हाल है।  आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं…सिर्फ 1 मिनट की देरी ने पूरे साल की मेहनत को तबाह कर दिया।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलने से छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों और अभिभावकों ने बिहार के मधेपुरा की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन किसी ने एक ना सुनी… नीतीश कुमार की पुलिस ने बच्चों और अभिभावकों पर लाठियां बरसा दीं। दरअसल बिहार में जंगलराज है, अगर बिहार में नौकरी मांगोगे तो लाठी मिलेगी, रोजगार मांगोगे तो हवालात की हवा खाने को मिलेगी। बिहार में हाल-बेहाल है। नीयहां पर बेरोजगारी चरम पर रहती है, युवाओं के अंदर काम करने का जोश,जूनून तो है, लेकिन सरकार के पास नौकरी देने को नहीं है। औऱ अब छात्रों और उनके अभिभावकों पर लाठियां बरसाकर ये बता दिया है कि बिहार में सुशासन तो छोड़िए साहब कुशासन का राज है।

दरअसल, आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। 12 फरवरी 2024 तक परीक्षाएं होनी है।परीक्षा दो पालियों में कराई की जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, तो वहीं दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को करीब 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने को कहा गया है, लेकिन अगर कोई छात्र एक मिनट भी देर हो जाता है, तो छात्र के पूरे साल को तबाह कर दिया जाता है।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

1 मिनट की देरी, 100 से ज्यादा छात्रों का छूटा पेपर

बिहार के मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्र 1 मिनट देरी से एग्जाम सेंटर पहुंचे, जिसके बाद 100 से अधिक छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। किसी ने एक बार भी नहीं सोचा कि छात्रों के जीवन का सवाल है। छात्रों ने जिला प्रशसान से अर्जी लगाई और प्रवेश की मांग की, लेकिन प्रशासन को कहां फुर्सत थी कि वो छात्रों की सुनें…वो तो बस सरकार और जनता को चूना लगाने में व्यस्त हैं। दिन के 11 बजे के बाद छात्रों को प्रवेस नहीं मिला तो छात्र नाराज हो गए और  हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  सड़क जाम की वजह से छात्रों को देरी हुई, लेकिन तमाम दलीलों के बाद भी छात्रों को नहीं बैठाया गया।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button