ट्रेंडिंगन्यूज़

Latest INS News: आखिर फिर चर्चा में क्यों है आईएनएस विक्रांत ? बीच समंदर में होगी कमांडरों की बैठक

Latest INS News: तमाम आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस भारत का सबसे बड़ा स्वदेशी प्लेन करियर शिप विक्रांत आज फिर से चर्चा में है। हालांकि पिछले साल ही इस बड़े युद्धपोत को नेवई में शामिल किया गया था लेकिन युद्ध के लिए अभी तैयार होने में इसे साल भर और भी लगेंगे। अगले साल यह युद्धपोत समादर में दुश्मनो को छक्का छुड़ाने के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन आज इसकी चर्चा क्यों ?


भारत समेत पूरी दुनिया की नजर आज विक्रांत की उस बैठक पर लगी है जो बीच समुद्र में होने वाली है। पहली बार नेवी कमांडरों की बैठक इस विशाल जहाज पर होगी जिसमे सभी कमांडर तो शिरकत करेंगे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक को सम्बोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में देश की सुरक्षा और सैन्य रणनीति को लेकर चर्चा होगी और कई फैसले भी लिए जायेंगे।


कहा जा रहा है कि इस बैठक में चीन को लेकर कई अहम् फैसले लिए जा सकते हैं और चीन की बढ़ती ताकत को कैसे काम किया जा सकता है बड़े स्तर की रणनीति तैयार की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक़ सीडीएस अनिल चौहान आज आर्मी चीफ मनोज पांडेय ,एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी आज नेवी कमांडरों करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बातचीत में सीमा की सुरक्षा पर बहस तो होगी ही ऑपरेशन और ट्रेनिंग को लेकर भी कई अहम फैसले लिए जायेंगे। हिन्द महासागर में चीन की बढ़ी एक्टिविटी को कैसे रोका जाए इस पर ख़ास बात होने की सम्भावना भी जताई जा रही है।


कहा जा रहा है कि आज की इस बैठक में अग्निवीर पर भी फैसले होंगे। अग्निवीर का पहला बैच इसी महीने आईएनएस चिल्का से पासआउट होना है। इस टीम में महिला अग्निवीर भी है। कहा जा रहा है कि इस अग्निवीर को लेकर भी कई फैसले लिए जाने हैं ताकि इस अग्निवीर का बेहतर उपयोग किया जा सके।

Read: Latest  Politics News and Updates at News Watch India


बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी भी 2015 में आईएनएस विक्रमादित्य पर संयुक्त कमांडर्स की बैठक की थी। उस समय देश के तीनों सेना प्रमुख समुद्र में ही बैठक किये थे। तब राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इसमें शामिल थे। लेकिन इस बार आईएनएस विक्रांत की यह बैठक काफी अहम् हो गई है। आईएनएस विक्रांत देश का सबसे बड़ा स्वदेशी लड़ाकू जहाज है। इसमें 1600 क्रू की व्यवस्था है एवं इसके ऊपर 30 विमान उतर सकते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button