ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

Acid Attack on Girl Student:बाइकर्स ने द्वारका में छात्रा पर तेजाब फेंका, पीड़िता सफदरजंग में भर्ती  

छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उधर छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के परिजनों ने इस घटना के कारणों के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

नई दिल्ली। राजधानी के द्वारका मोड़ में बुधवार सुबह एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। छात्रा को घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

घटना द्वारका क्षेत्र के मोहन गार्डन में सुबह साढे सात बजे हुई। मोहन गार्डन में रहने वाली 12वीं की छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी। छात्रा के साथ उसकी छोटी बहन भी थी। दोनो बहन घर से कुछ ही दूरी पर सड़क पर खड़ी थीं। जब छात्रा व उसकी बहन सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने एकाएक अपने हाथ में ली शीशी से छात्रा के मुंह पर तेजाब फेंक दिया।

यह भी पढेंः Death in Police Custody Issue: परिजन मृतक का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े, CM को बुलाने की मांग

छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उधर छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के परिजनों ने इस घटना के कारणों के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

छात्रा पर तेजाब फेंकने का पता चलने पर सफदरजंग अस्पताल पहुंचे पडौसी व रिश्तेदार

पुलिस का कहना है कि अभी छात्रा का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। घटना के समय पीड़िता के साथ मौजूद उसकी बहन से हुई पूछताछ की गयी है। लेकिन अभी तक घटना को अंजाम देने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद ही घटना को अंजाम देने का पता चल सकेगा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button