उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bullozer Action:मुख्तार के नजदीकी रफीकुस्समद उर्फ फुददान व इख़्तिखार के घरों पर चला बुलडोजर

मुख्यमंत्री के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलेन्स की नीति के तहत कार्रवाई की गई। मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सहयोग करने वालों पर बाबा का बुलडोजर गरजा है। इसके अलावा रफीकुस्समद के घर से तलाशी के दौरान 7 लाख रुपये कैश व तलाशी के दौरान घर से लाइसेंसी डबल बैरल गन व सीमा से अधिक कारतूस भी बरामद हुए, जिसे पुलिस ने जब्त करके जमा करा दिये हैं।

बांदा। माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के क्रम में अब माफिया मुख्तार अंसारी तेजो नजदीकी लोगों रफीकुस्समद उर्फ फुददान व इख़्तिखार के घरों पर बुलडोजर चला है। मकानों के ध्वस्तीकरण से पहले तलाशी लेने पर वहां से एक लाइसेंसी डबल बैरल गन व सीमा से अधिक कारतूस बरामद भी हुए थे।


बता दें कि पूर्व में भी रफीकुस्समद के ऊपर शहर कोतवाली में रंगदारी के संबंध में मुकदमा दर्ज है। वहीं इख़्तिखार अहमद के मुख्तार अंसारी के परिवारजनों व अंसारी के गुर्गों को रहने आदि की सुविधा उपलब्ध कराता था।रफीकुस्समद लोक निर्माण विभाग में जेल में ठेकेदारी किया करते थे । बीडीए ने बताया कि नक्शा पास न होने तथा शर्तों का उल्लंघन करने पर अवैध निर्माण गिराये गये हैं।

यह भी पढेंः Land for Job Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव से सीबीआई ने की पूछताछ


मुख्यमंत्री के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलेन्स की नीति के तहत कार्रवाई की गई। मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सहयोग करने वालों पर बाबा का बुलडोजर गरजा है। इसके अलावा रफीकुस्समद के घर से तलाशी के दौरान 7 लाख रुपये कैश व तलाशी के दौरान घर से लाइसेंसी डबल बैरल गन व सीमा से अधिक कारतूस भी बरामद हुए, जिसे पुलिस ने जब्त करके जमा करा दिये हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button