करियरन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 81.68 फीसदी लडकियां पास

JKBOSE 10TH Result 2023: जम्मू और कश्मीर कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा मे शामिल हुए करीब 1,48,701 स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. परिणाम दी गई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 19 जून 2023 को कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम सॉफ्ट जोन और हार्ड जोन दोनो के लिए घोषित किया है जानकारी के मुताबिक बता दें जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (jammu and kashmir of secondry education) सॉफ्ट जोन की परीक्षा 9 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी, जबकि हार्ड जोन की परीक्षा 8 अप्रैल से 9 मई 2023 के बीच आयोजित की गई थी।

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन परीक्षा पूरे राज्य में 5,033 स्थानों में आयोजित की गई थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लगभग 1,48,701 छात्रों ने जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षा 2023 के लिए नामांकन कराया था जिसमें से 1,18,791 ने परीक्षा पास की है. और 29789 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हुए है

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा में 78.89 प्रतिशत फीसदी बच्चे पास हुए है. लडको की तुलना मे लडकियों का रिजल्ट अच्छा रहा है. बता दें लडको का रिजल्ट 78.23 फीसदी रहा हा जबकि लडकियों का रिजल्ट 81.68 फीसदी रहा.

आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर देख सकते है.

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.

सबसे पहले आप (official websites) आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं.
अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
स्‍क्रीन पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
अपने रिजल्‍ट(result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल परीक्षा में 1,48,701 छात्र छात्रा शामिल हुए थे.

जिसका परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि पास होने के लिए छात्र छात्रा को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होगें. जानकारी के मुताबिक बता दें 10वीं कक्षा मे एक या अधिकतम 2 विषयों में फेल होने पर स्टूडेंट्स(students) को सप्लीमेंटरी एग्जाम(Supplimentry exam) देना होगा. सप्लीमेंटरी एग्जाम मे फेल होने पर भी उन स्टूडेंट्स को साल रिपीट करना पड सकता है.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button