ट्रेंडिंग

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्यों शामिल नहीं होंगे अमित शाह, जे.पी. नड्डा और आडवाणी? वजह आई सामने

RamMandirPranPratistha Ayodhya: आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जिसका 500 सालों से राम भक्त इंतजार कर रहे थे। आज राम मंदिर (Ayodhya ram mandir) में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसको लेकर अयोध्या में पीएम मोदी और योगी समेत कई दिग्गज नेता इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P. नड्डा दिल्ली में हैं।

आइए जानते हैं क्यों?

अयोध्या में 22 जनवरी यानि आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके लिए 11 हजार मेहमानों को न्योता दिया गया है। जो कल शाम से ही राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के अयोध्या जाने पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल ठंड और खराब सेहत की वजह से वजह लाल कृष्ण आडवाणी का राम मंदिर जाना कैंसिल हो गया है। इसके साथ ही बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी आज पूरे दिन दिल्ली में रहेंगे।

J.P नड्डा और शाह क्यों नहीं गए अयोध्या

अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर (rammandir) के उद्‌घाटन समारोह को अधिक से अधिक लोग सामूहिक रूप से देख सकें, इसके लिए दिल्ली BJP की ओर से पूरी दिल्ली में आज खास इंतजाम किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P. नड्डा समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी आज दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे और अलग-अलग मंदिरों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दखेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिड़ला मंदिर में पहुंचेंगे, तो वहीं पार्टी अध्यक्ष J.P नड्डा झंडेवालान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखेंगे। दोनों नेता मंदिर में पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण भी करेंगे। दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा…

2 हजार जगहों पर लगी बड़ी- बड़ी LED स्क्रीन्स

इसके अलावा, पूरी दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए दिल्ली BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा 2000 से ज्यादा जगहों पर बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स लगवाई जा रही हैं, ताकि लोग सामूहिक रूप से इस आयोजन का हिस्सा बन सकें। दिल्ली BJP के कार्यालय को भी रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों और फूल मालाओं से सजाया गया है। सभी जिला कार्यालय भी सजाए जा रहे हैं। पार्टी के कई पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने अपने कार्यालयों में सामुदायिक समारोह आयोजित करने के अलावा लड्डू बांटने और भंडारे की तैयारी भी की है।

प्रदेश कार्यालय में विशेष स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं, जहां सभी कर्मचारी और उनके परिवार बैठकर समारोह देखेंगे। इसके अलावा शाम में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुखर्जी नगर में 51 हजार दीप जलाए जाएंगे, तो वहीं करोल बाग में भी दीपावली के जैसा आयोजन किया जाने वाला है, जिसमें सुंदर आतिशबाजी भी होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने-अपने इलाकों में लोगों के साथ मिलकर घरों, मंदिरों, दुकानों और दफ्तरों में दीये जलाएंगे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button